
कराची का क्लेश, बलोचों का बलवा, पाक की पॉलिटिक्स... ये है 'धुरंधर' की कहानी!
AajTak
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर आ चुका है. लोग एक बार नहीं, बार-बार ट्रेलर देख रहे हैं और फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं. पर ये कहानी ऎसी है, जो बहुत लोगों को नहीं पता. पाकिस्तान के कराची शहर हुए रियल गैंग वॉर की ये कहानी अपने आप में एक फिल्म है.
पाकिस्तान का कराची, दशकों पुराने गैंग वॉर्स से दहला जा रहा है. ऐसे-ऐसे गैंग जिनकी आपसी लड़ाइयां हजारों लोगों की जान ले चुकी हैं. ऐसे रहस्यमयी गैंगस्टर्स जिनका नाम लेना भी कराची में ईशनिंदा से भी बड़ा गुनाह हो. ऐसी हत्याएं कि डेड बॉडी देखकर शैतान की भी रूह कांप जाए.
एक पुलिस ऑफिसर इस दलदल को साफ करने उतरता है. जिन गैंगस्टर्स का नाम लेने की बजाय लोग मौत चुनना ज्यादा पसंद करते थे, उनकी लाशों पर मक्खियां मंडरा रही हैं. कुछ खतरनाक गैंगस्टर अरेस्ट भी होते हैं. इस ऑफिसर पर भी हमले हो रहे हैं. पर वो बिना एक भी खरोंच लगे बच निकल रहा है. आखिरकार, एक सुसाइड बॉम्बर अपने मकसद में कामयाब होता है. इस ऑफिसर की गाड़ी के परखच्चे 20 मीटर दूर जाकर गिरते हैं.
प्लॉट ट्विस्ट— पाकिस्तान दावा करता है कि उसने भारतीय नेवी के एक एक्स ऑफिसर को अरेस्ट किया है. दावा है कि ये भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ का जासूस है. भारत ऐसे किसी भी दावे से इनकार करता है. उस व्यक्ति का तथाकथित 'कन्फेशन' वीडियो आता है. उसका दावा है कि कराची वाले उस ऑफिसर की हत्या रॉ ने स्पॉन्सर की थी. उस ऑफिसर ने जिन खूंखार गैंगस्टर्स को पकड़ा, उनमें से एक बड़ा नाम बयान देता है. उसका दावा है कि उसके नेटवर्क ने इस तथाकथित जासूस के साथ 'कोलेबोरेशन' किया है.
पाकिस्तानी जनता शॉक है कि ये क्या हुआ! भारतीय जनता हैरान है कि पाकिस्तान के घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब देने वाली तथाकथित 'कॉन्स्पिरेसी थ्योरी' सच है क्या?! इन बातों को थ्योरी इसलिए कहा जाता है क्योंकि आरोप पाकिस्तान के हैं. इनकार भारत का है. खबरें सिर्फ दोनों देशों में ही नहीं, इंटरनेशनल मीडिया में भी हैं. मगर पक्के फैक्ट्स किसी के पास नहीं हैं. और जहां फैक्ट्स गायब मिलें, फिक्शन वो जगह भर ही देता है.
2024 में रिटायर्ड कर्नल अजय के रैना ने किताब लिखी 'अननोन गनमेन'. उसमें, पाकिस्तान में घुसकर ऐसे ही ऑपरेशन्स करते भारत की कहानी थी. अब बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' ऐसी ही कहानी लेकर आ रही है. डायरेक्टर आदित्य धर की ये फिल्म है तो फिक्शन ही. पर उनका दावा है कि ये रियल घटनाओं से प्रेरित है. 'धुरंधर' का ट्रेलर आ चुका है और 'प्रेरणा' का उनका ये दावा काफी क्लियर दिख रहा है. ट्रेलर में दिख रहे किरदार, कराची से जुड़े उन गैंगस्टर्स, उस ऑफिसर और कुछ घटनाओं से बहुत ज्यादा मेल खाते हैं. कहानी में गोता लगाने से पहले ये ट्रेलर देख लें:
कराची के गैंग वॉर का बैकग्राउंड पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर है कराची. 1947 से, भारत से अलग होकर पाकिस्तान बनने से पहले ये सिंध प्रांत की राजधानी हुआ करता था. कराची हमेशा से इंडस्ट्रियल और फाइनेंशियल एक्टिविटी का सेंटर था. पाकिस्तान बना, तो भारत से गए मुस्लिम भी यहां बसे. उत्तर प्रदेश से, राजस्थान से, मध्य प्रदेश से... इन्हें वहां मुहाजिर कहा गया. इन्होंने व्यापार और बाजार पर अपनी पकड़ बनानी शुरू की. इलाके में पुश्तैनी जमे हुए सिंधियों को इससे दिक्कत होने लगी.













