
करवा चौथ की कहासुनी... जब पत्नी की लाश उठाने रेल पटरी पर गई थी पुलिस, तभी पति के मरने की भी मिली खबर
AajTak
Jaipur Husband-Wife Suicide Case: खुदकुशी करने से पहले घनश्याम ने अपने भाई को वॉट्सएप पर पत्नी की आत्महत्या की सूचना देते हुए संदेश भेजा. लिखा, 'भाई, मैं हार गया सॉरी! मेरी पत्नी ट्रेन के सामने कट गई.'' भाई मैसेज रिसीव करने के बाद जब तक कुछ कर पाता, तब तक घनश्याम ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
राजस्थान के जयपुर में करवा चौथ की रात कहासुनी के बाद पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली. पत्नी रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन से कट गई तो पति ने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. इस मामले में पुलिस भी एक बार के लिए पशोपेश में पड़ गई थी.
दरअसल, रविवार-सोमवार की रात करीब 2 बजे पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक महिला के सुसाइड की सूचना मिली थी. इस पर हरमाड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तभी दूसरी ओर पुलिस को महिला के पति की आत्महत्या की खबर मिली. इसके बाद पुलिस ने दोनों जगहों से पत्नी और पत्नी के शवों को कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया.
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार को हरमाड़ा इलाके में हुई, जब प्राइवेट नौकरी करने वाला घनश्याम बुनकर (38) देर से घर आया और उसकी पत्नी मोनिका (35) से कहासुनी हो गई.
पुलिस के अनुसार, घरेलू झगड़े के बाद मोनिका रात करीब 12.30 बजे गुस्से में घर से निकली और घनश्याम भी उसके पीछे चला गया. इसके कुछ देर बाद महिला चलती ट्रेन के आगे कूद गई और उसकी मौत से सदमे में पति घर लौटा और उसने भी फांसी लगा ली, जबकि उसके दोनों बच्चे अलग कमरे में सो रहे थे.
खुदकुशी करने से पहले घनश्याम ने अपने भाई को वॉट्सएप पर पत्नी की आत्महत्या की सूचना देते हुए संदेश भेजा. लिखा, 'भाई, मैं हार गया सॉरी! मेरी पत्नी ट्रेन के सामने कट गई.'' भाई मैसेज रिसीव करने के बाद जब तक कुछ कर पाता, तब तक घनश्याम ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
पुलिस के अनुसार, घनश्याम नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करता था और करवा चौथ पर घर देरी से पहुंचा था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई और दोनों ने सुसाइड कर लिया.

अमेरिका ने ब्रिटेन, फ्रांस,इजरायल और चार अरब देशों के साथ मिलकर ईरान पर हमले की गुप्त टारगेट लिस्ट तैयार की है. मेन टारगेट न्यूक्लियर साइट्स (फोर्डो, नंटाज, इस्फाहान), IRGC कमांडर्स, बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्रीज और स्ट्रैटेजिक बेस हैं. ट्रंप ने प्रदर्शनों और न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर धमकी दी है, लेकिन अभी हमला नहीं हुआ. अरब देश युद्ध से डर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.







