
'कमला हैरिस को हराना ज्यादा आसान...', राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से बाइडेन के पीछे हटने पर किसने-क्या कहा?
AajTak
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथसोशल पर पोस्ट कर बाइडेन को अमेरिकी इतिहास में अब तक का सबसे खराब राष्ट्रपति बताते हुए कहा कि बाइडेन के आसपास के लोगों यहां तक कि उनके डॉक्टर और मीडिया को भी पता था कि वह (बाइडेन) राष्टपति चुनाव लड़ने के योग्य नहीं है.
अमेरिकी राजनीति में रविवार को एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सभी को चौंकाते हुए राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हटने का ऐलान कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप के साथ जून में हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद से उन पर लगातार उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव बन रहा था. ऐसे में उनके अचानक से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से पीछे हटने और कमला हैरिस को समर्थन देने के फैसले से सभी हैरान हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि बाइडेन के इस ऐलान पर देश और दुनिया के नेता क्या कह रहे हैं?
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन के इस ऐलान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बाइडेन यकीनन इस पद के योग्य नहीं हैं.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथसोशल पर पोस्ट कर बाइडेन को अमेरिकी इतिहास में अब तक का सबसे खराब राष्ट्रपति बताते हुए कहा कि बाइडेन के आसपास के लोगों यहां तक कि उनके डॉक्टर और मीडिया को भी पता था कि वह (बाइडेन) राष्टपति चुनाव लड़ने के योग्य नहीं है. उनके राष्ट्रपति बनने से हमें बहुत भुगतना पड़ा है लेकिन उनके इस पद पर रहने से हमें जो नुकसान हुआ है, हम जल्दी ही उसे दुरुस्त करेंगे. हम अमेरिका को एक बार फिर से महान बनाएंगे.
कमला हैरिस को हराना ज्यादा आसान होगा!
ट्रंप ने कहा कि वो झूठ, फर्जी खबरों के दम पर ही राष्ट्रपति पद तक पहुंचे, वो तो अपने बेसमेंट तक से बाहर नहीं निकले. उनके इर्द-गिर्द के सभी लोग, जिसमें डॉक्टर और मीडिया भी शामिल हैं, जानते थे कि वो राष्ट्रपति पद के लिए वे सक्षम नहीं हैं और ना थे.
उन्होंने कहा कि अब देखिए, उन्होंने हमारे देश का क्या कर दिया है, दसियों लाख लोग हमारी सीमा पार करके आ रहे हैं, जिनकी ना कोई जांच हो रही है और ना परख. कई जेलों और मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों से आ रहे हैं. रिकॉर्ड संख्या में आतंकवादी आ रहे हैं. उनके राष्ट्रपति कार्यकाल की वजह से हमें भारी पीड़ा उठानी होगी, लेकिन उन्होंने जो नुक़सान पहुंचाया है, उसे हम बहुत जल्द ही ठीक कर देंगे. साथ ही ट्रंप ने बाइडेन की जगह कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के समर्थन पर कहा कि बाइडेन की तुलना में कमला हैरिस को हराना ज्यादा आसान होगा.

रोमानिया में एक नाटकीय हादसे में एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार सड़क पर चल रही दो अन्य कारों के ऊपर से उड़ गई. बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय चालक ने स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण कार से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई और कई मीटर हवा में उछल गई. लेकिन हादसे में ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं.

FIFA ने ट्रंप को दिया पहला 'शांति पुरस्कार', अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- हमने करोड़ों लोगों की जान बचाई
फीफा ने इस साल से यह अवार्ड उन लोगों को देने के लिए शुरू किया है, जो दुनिया में शांति फैलाने और लोगों को जोड़ने में अहम योगदान करते हैं. कार्यक्रम में ट्रंप के कूटनीतिक प्रयासों को दिखाने वाले वीडियो क्लिप्स शामिल किए गए.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खास बातचीत में आतंकवाद विषय पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए. इस बातचीत में पुतिन ने साफ कहा कि आतंकवादियों का समर्थन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि आजादी के लिए लड़ना है तो वह कानून के दायरे में होना चाहिए. पुतिन ने ये भी बताया कि आतंकवाद से लड़ाई में रूस भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाया है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.









