
कमजोर संकेतों की वजह से लाल निशान में शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक टूटा
AajTak
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 108 अंक की गिरावट के साथ 51,996.94 पर खुला. कारोबार के दौरान सुबह 10 बजे के आसपास सेंसेंक्स 315 अंक टूटकर 51,681.48 तक चला गया. निफ्टी 34 अंक टूटकर 15,279.90 पर खुला.
कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से इस हफ्ते पहली बार शेयर बाजार लाल निशान में खुले हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 108 अंक की गिरावट के साथ 51,996.94 पर खुला. कारोबार के दौरान सुबह 10 बजे के आसपास सेंसेंक्स 315 अंक टूटकर 51,681.48 तक चला गया. इसी तरह बढ़ते हुए सेंसेक्स 52,033.96 तक गया. इसी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34 अंक टूटकर 15,279.90 पर खुला. कारोबार के दौरान निफ्टी 112 अंक टूटकर 15,201.25 तक चला गया.More Related News













