
कभी माचो मैन, कभी लवर बॉय… आखिरी सांस तक पर्दे पर जिए धर्मेंद्र, क्यों कहलाए 'ही-मैन'
AajTak
बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र देओल अब हमारे बीच नहीं रहे. समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, 89 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली, लेकिन उनकी आवाज, जोश और किरदार हमेशा जिंदा रहेंगे. ‘कुत्ते कमीने… मैं तेरा खून पी जाऊंगा’ जैसे डायलॉग से लेकर शोले, फूल और पत्थर, धरम-वीर जैसी फिल्मों तक- धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं, एक युग थे जिन्होंने पर्दे पर जज्बे और दिल का मेल दिखाया.
'कुत्ते कमीने... मैं तेरा खून पी जाऊंगा...', 'तेरे घर में कैलेंडर है? 97 को गौर से देख ले क्योंकि 98 तू देख नहीं पाएगा...', 'बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना...', 'इलाका कुत्तों का होता शेर का नहीं...', ऐसे कितने ही डायलॉग हैं जो जहन में आते हैं तो एक ही नाम कौंध जाता है, और वो है- धर्मेंद्र देओल. समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र का निधन हो गया है पर यादें आज भी ताजा हैं.
धर्मेंद्र जो एक ऐसी शख्सियत थे, जिनके होने से ही माहौल में जोश भर जाया करता था. वो फिल्मों के एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, लवर बॉय हीरो रहे, बावजूद इसके उन्हें बॉलीवुड के 'ही-मैन' की उपाधि मिली.
नंबर वन की रेस से दूर थे धर्मेंद्र
यह धर्मेंद्र यानी धर्म सिंह देओल की बात है, बॉलीवुड में लंबे समय तक चमकते सितारे की. उन्हें उनका पूरा हक मिला, लेकिन वे कभी नंबर 1 नहीं रहे. वे हमेशा नंबर 2 रहे और उन्हें यह पसंद भी था.
जब राजेंद्र कुमार नंबर 1 थे, धर्मेंद्र नंबर 2 थे. जब राजेश खन्ना नंबर 1 बने, तब भी धर्मेंद्र नंबर 2 थे. और जब अमिताभ बच्चन नंबर 1 हुए, तब भी धर्मेंद्र नंबर 2 ही रहे. एक बार उनसे पूछा गया कि- 'आप नंबर 1 बनने की कोशिश क्यों नहीं करते?' तो धर्मेंद्र ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- 'हर कोई नंबर 1 बनना चाहता है लेकिन नंबर 2 की जगह सेफ है, और मुझे यह जगह पसंद है.' कितना शानदार जवाब था.
1958 से 2025 तक- बस धर्मेंद्र

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









