कड़क चाय से दाल चावल तक, कंगना ने पहली बार बताया पूरे दिन का डाइट चार्ट
AajTak
कंगना के दिन की शुरुआत कड़क चाय के साथ होती है. कंगना ने चाय की प्याली साझा करते हुए बताया कि वे सबसे पहले एक ग्लास पानी पीती हैं और इसके कुछ देर बाद वे एक कड़क चाय पीती हैं. इस चाय के साथ भिगोए बादाम और किशमिश भी लेती हैं.
कंगना रनौत अपनी मुखरता की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन कंगना फैंस को अपनी निजी जिंदगी की झलक दिखाने में भी कोई कोताही नहीं दिखातीं. वे आए दिन अपने घर-परिवार की फोटोज दिखाती रहती हैं. अब कंगना ने फैंस के साथ अपनी फुल डे डायट चार्ट की पूरी डिटेल शेयर की है. उन्होंने फोटो के साथ बताया कि पूरे दिन में वे क्या-क्या खाती हैं. कंगना गर्मियों में कर्ड राइस (दही-चावल) और सलाद रात के खाने में लेती हैं. इसी के साथ इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए वे हल्दी का सेवन भी करती हैं. वे लगभग शाम के 6 बजे अपना खाना खा लेती हैं. जबकि नाश्ते में वे फल, मेवे लेती हैं.More Related News













