
ऐसी रफ्तार कि थार-स्कॉर्पियो रह जाएं पीछे, सोशल मीडिया पर छाए 'बिहारी टार्जन'
AajTak
आज हम आपको मिलवा रहे हैं रियल लाइफ के टार्जन से, जिनके लुक और फिटनेस टार्जन जैसी ही है. बिहार के राजा यादव अपनी फिटनेस वीडियो और तेज दौड़ने की क्षमता के लिए सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्हें लोग बिहारी टार्जन भी कहते हैं.
टार्जन का नाम तो आप सबने सुना ही होगा.जंगल का वो वीर राजा, जिसकी ताकत और फुर्ती का अंदाज़ा लगाना मुश्किल था. जो एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर एक छलांग में पहुंच जाता और जिसकी दौड़ इतनी तेज थी कि जंगल के शेर और चीते भी पीछे रह जाएं. बचपन में यह काल्पनिक किरदार हर किसी के दिल और दिमाग में बसा था.
आज हम आपको मिलवा रहे हैं रियल लाइफ के टार्जन से, जिनके लुक और फिटनेस टार्जन जैसी ही है. बिहार के राजा यादव अपनी फिटनेस वीडियो और तेज दौड़ने की क्षमता के लिए सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्हें लोग बिहारी टार्जन भी कहते हैं.
पश्चिम चंपारण के राजा यादव का सोशल मीडिया पर जलवा बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से ताल्लुक रखने वाले राजा यादव के इंस्टा पर कई ऐसे वीडियो हैं, जिनमें वे थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों को पछाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
देखें वीडियो

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












