
एसएस राजामौली की फिल्म का नाम होगा 'वाराणसी', सामने आई पहली झलक, महेश बाबू के लुक ने उड़ाए होश
AajTak
एसएस राजामौली की सबसे बड़ी फिल्म SSMB29 को लेकर कई दिनों से माहौल बना हुआ था. अब इसका इंतजार खत्म हो गया है. इसके ऑफिशियल टाइटल से पर्दा उठ गया है.
इंडियन सिनेमा के सबसे विजनरी डायरेक्टर एसएस राजामौली की नई फिल्म 'वाराणसी' से पर्दा उठ गया है. उनकी इस बड़ी एक्शन और एडवेंचर फिल्म का आज हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक भव्य इंवेंट में दुनिया के सामने पहला लुक पेश किया. टीजर में महेश बाबू का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. यहां देखें फिल्म का धमाकेदार मोशन पोस्टर फिल्म वाराणसी से महेश बाबू का फर्स्ट लुक अब फैंस के सामने आ गया है. फिल्म के नए पोस्टर में महेश बाबू का लुक काफी एग्रेसिव लग रहा है. उन्हें हाथ में त्रिशूल लिए नंदी पर बैठे हुए दिखाया गया है.
इवेंट में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा ग्लोबट्रॉटर इवेंट से ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा का पहला लुक भी सामने आ गया है. सोशल मीडिया पर पीसी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
फिल्म के लेखक ने क्या कहा? इवेंट के दौरान वाराणसी फिल्म के राइटर लेखक एसएस विजयेंद्र प्रसाद ने कहा, 'कभी-कभी आपको समझ नहीं आता कि क्या बात करें, और कभी-कभी आपके पास कहने के लिए इतना कुछ होता है कि आपको समझ ही नहीं आता कि शुरुआत कहां से करें. जब आप किसी दिव्य क्षण का सामना करते हैं, जैसे तिरुमाला बालाजी के दर्शन या हिमालय के दर्शन, तो शब्द कम पड़ जाते हैं. इस फिल्म में 30 मिनट का एक्शन सीन है, और इसे देखते हुए मैं जैसे अटक सा गया... ऐसा लगा जैसे महेश बाबू का 'विश्वरूपम' देख रहा हूं. इसमें न कोई सीजी है, न कोई आरआर, कुछ भी नहीं. यह सिर्फ महेश की एक्टिंग थी, आप खुद अनुभव करेंगे. क्या इसे मैंने और कांची ने लिखा है, या महेश, प्रियंका और पृथ्वीराज ने इसे निभाया है, या राजामौली ने इसे डायेरक्ट किया है? नहीं. ऐसा लगता है जैसे भगवान इस फिल्म को बना रहे हैं. भगवान हनुमान महेश का साथ दे रहे हैं और हम सबको आगे बढ़ा रहे हैं. हम तो बस गिलहरियां हैं जो अपना छोटा सा योगदान दे रही हैं.'
ऑडियंस ने लुटाया जमकर प्यार बता दें कि ये पहली बार था जब किसी फिल्म के लिए इस तरह का लाइव इवेंट में टाइटल रिवील किया गया है. जानकारी के मुताबिक लगभग 50,000 ऑडियंस की मौजूदगी में फिल्म का टीजर बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया. इस दौरान फैंस का एक्साइटमेंट काफी देखने लायक था.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












