एलोपैथी और आयुर्वेद पर कैसे शुरू हुआ विवाद? रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने बताया
ABP News
रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि लड़ने का वक्त कभी भी सही नहीं होता है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच डॉक्टर काम कर रहे हैं यह प्रशंसनीय है.
बाबा रामदेव के डॉक्टर्स पर दिए बयान के बाद योग गुरू और डॉक्टरों के बीच घमासान छिड़ा हुआ है. मंगलवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि वह रामदेव के खिलाफ केस करेंगे और बुधवार को उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का केस चलाने की मांग की. इस बीच, सियासी गलियारे से लेकर सोशल मीडिया पर इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि लड़ने का वक्त कभी भी सही नहीं होता है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच डॉक्टर काम कर रहे हैं यह प्रशंसनीय है.More Related News