
एयर होस्टेस का कत्ल: मुंबई से कफन में लिपटा रूपल का शव लाया गया रायपुर, बेटी को अंतिम विदाई देते वक्त फफक पड़े घरवाले
AajTak
Mumbai News: रूपल ओगरे अपनी बहन के साथ पवई पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले अंधेरी पूर्व में स्थित एनजी कॉम्प्लेक्स में रहती थी. उसकी बहन कुछ दिन पहले चली गई थी. उसके जाने के बाद से ही रूपल घर में अकेली थी. वारदात के वक्त भी वो घर में अकेली ही थी. उसी दौरान उसका कत्ल कर दिया गया.
मुंबई में बतौर ट्रेनी एयर होस्टेस काम रही रूपल ओगरे की हत्या के मामले में एक संदेही को गिरफ्तार किया गया है. उधर पोस्टमार्टम के बाद रूपल के शव को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लाया गया. शहर के न्यू राजेंद्र नगर स्थित घर से मृतका की शवयात्रा निकाली गई. इस दौरान रूपल के माता-पिता और भाई-बहन समेत हजारों लोग बिलख पड़े.
छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्रनगर इलाके में रहने वाले चंद्रिका ओगरे रिटायर्ड सिविल इंजीनियर हैं. उनकी 3 बेटियां हैं और एक बेटा है. सबसे छोटी बेटी रूपल ओगरे पिछले दिनों मुंबई में एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लेने गई थी. जिसकी मुंबई में बीते दिन पहले गला काटकर हत्या कर दी गई.
रूपल ने अपनी शिक्षा रायपुर से ही पूरी की थी. 12 वीं क्लास तक रायपुर के केपीएस स्कूल में पढ़ाई की. इसके बाद हायर एजुकेशन चंडीगढ़ से किया. घरवालों ने बताया कि रूपल बहुत ही शांत स्वभाव की थी. अपने मित्रों से मिलकर चलती थी और अपने परिवार की लाड़ली भी थी.
बता दें कि रूपल अंधेरी के मरोल इलाके में कृष्णलाल मारवाह मार्ग पर एनजी कॉम्पलेक्स के एक फ्लैट में रविवार देर रात मृत पाई गई थी. सूचना मिलने के बाद पवई पुलिस की टीम रविवार रात करीब 9:45 बजे घटनाथल पर पहुंची. पवई पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि रूपल अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ फ्लैट में रहती थी. वो दोनों शहर से बाहर गए हुए थे और फ्लैट पर सिर्फ रूपल ही थी. जब रूपल ने अपने परिवार के सदस्यों के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो उन्होंने मुंबई में उसके स्थानीय दोस्तों से संपर्क किया और उन्हें फ्लैट पर जाने को कहा. जब दोस्त वहां पहुंचे तो उन्होंने फ्लैट को अंदर से बंद पाया और घंटी का जवाब भी किसी ने नहीं दिया. बाद में उन्होंने स्थानी पवई थाना पुलिस से संपर्क किया, जिनकी मदद से दूसरी चाबी का प्रयोग कर फ्लैट खोला गया. उन्होंने बताया कि रूपल का गला रेता हुआ था और वह जमीन पर लहूलुहान पड़ी हुई थी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए राजावाड़ी अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और संदेह के रूप मे एक आरोपी गिरफ्तार किया है. मामले की जांच के लिए 8 टीमों का गठन किया गया है.
कुछ घंटों के भीतर, टेक-इंटेल और पारंपरिक तरीकों का उपयोग करके, जांचकर्ता एक संदिग्ध को ट्रैक करने में कामयाब रहे, जिसकी पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है. लेकिन कहा जाता है कि वह हत्या से जुड़ा हुआ था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. रूपल छह महीने पहले एक निजी एयरलाइन के साथ इन-फ्लाइट क्रू ट्रेनिंग कोर्स के लिए मुंबई आई थी.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










