
एक हाथ में शराब-दूसरे में सिगरेट... सीन सुनते ही फरीदा जलाल ने भंसाली को किया इनकार
AajTak
एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने 'हीरामंडी' में कुदसिया बेगम का किरदार निभाया था. हाल ही में, एक इंटरव्यू में फरीदा ने बताया कि जब उन्होंने 'हीरामंडी' में काम करना शुरू किया तो वो भंसाली की चकाचौंध दुनिया को देख काफी खुश हुई थी. लेकिन जैसे ही संजय लीला भंसाली ने उन्हें उनके सीन के बारे में बताया उन्होंने तुरंत मना कर दिया था.
संजय लीला भंसाली ने साल 2024 में 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' वेब सीरीज के साथ ओटीटी पर कदम रखा था. मल्टीस्टारर इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी और फरीदा जलाल जैसी एक्ट्रेस थीं. इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था. 74 वर्षीय फरीदा जलाल ने इस सीरीज में कुदसिया बेगम का किरदार निभाया था. हाल ही में, एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने 'हीरामंडी' में अपने किरदार को लेकर बात की है.
एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने 'गलााटा इंडिया' को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने 'हीरामंडी' में काम करना शुरू किया तो वो भंसाली की चकाचौंध दुनिया को देख काफी खुश हुई थी. लेकिन जैसे ही संजय लीला भंसाली ने उन्हें उनके सीन के बारे में बताया उन्होंने तुरंत मना कर दिया.
एक हाथ में शराब तो दूसरे हाथ में रखना था सिगरेट
फरीदा जलाल कहती हैं, 'उन्होंने मुझे पहले शॉट के बारे में बताते हुए कहा कि आप नवाबजादियों के ग्रुप के साथ बैठी हैं और पार्टी चल रही है. आपका बेटा अभी-अभी विदेश से आया है और आपके एक हाथ में शराब तो दूसरे हाथ में सिगरेट है. इतना सुनते ही मैं ठंडी पड़ गई. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था.
फरीदान ने हाथ में सिगरेट पकड़ने से मना कर दिया
एक्ट्रेस कहती हैं, 'मैंने उनसे कहा सर, मैंने कभी ऐसा कभी नहीं किया. हालांकि, मुझे कई बार इस तरह का रोल ऑफर किया गया. पर मैं हर बार मना कर देती हूं. मैं इस किरदार के लिए कम्फर्टेबल फील नहीं कर रही थी. इसलिए मैंने साफ-साफ कह दिया कि सर मैं सिगरेट नहीं पकड़ूंगी. इसमें मैं झूठी लगूंगी.













