
एक सीन की वजह से आमिर ने 25 बार देखी फिल्म, टीकू को लगा मेरा सीन होगा कट
AajTak
एक्टर टीकू तलसानिया ने फिल्म दिल है कि मानता नहीं का एक रोचक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि आमिर फिल्म 25 बार देख चुके थे, मगर उन्हें एक्टर के साथ किया एक सीन खटक रहा था. जिसके बाद टीकू को लगा कि उनका सीन फिल्म से कट होने वाला है.
सुपरस्टार आमिर खान के बारे में कई बार ऐसा कहा जाता है कि वो हर काम परफेक्ट तरीके से करते हैं. उन्हें अपनी फिल्मों में हर चीज सही और सटीक चाहिए होती है, जिसमें वो किसी भी तरह का समझौता नहीं करते. ऐसा ही कुछ आमिर ने साल 1991 में आई महेश भट्ट की फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' के दौरान भी किया था.
आमिर खान का परफेक्शन
एक्टर टीकू तलसानिया 90s में बॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. वो आमिर की फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' में भी थे. हाल ही में एक्टर ने लल्लनटॉप संग खास बातचीत में आमिर खान के परफेक्शन पर बात करते हुए 'दिल है कि मानता नहीं' से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि आमिर फिल्म को करीब 25 बार देख चुके थे, मगर वो हर बार उन्हीं के सीन पर अटक जाते थे. जिसके बाद टीकू के मन में फिल्म से उनके सीन हटने का डर बैठ गया.
टीकू तलसानिया ने कहा, 'आमिर अपनी फिल्म के हर सीन में कौन सा म्यूजिक आएगा, वो भी पहले ही सोच लेते हैं. वो एक परफेक्शनिस्ट हैं. फि्ल्म दिल है कि मानता नहीं रिलीज होने वाली थी. 15 दिन पहले महेश भट्ट साहब का मुझे कॉल आया कि ऑफिस आ जाओ. मैंने कहा क्या हुआ? तो वो कह रहे अरे यार, ये आमिर. मुझे ऐसा लगा कि यार एक अच्छा सीन फिल्म में मैंने किया था, खान साहब लगता है वो भी हटवा देंगे.'
टीकू तलसानिया को लगा सीन कटने का डर
टीकू तलसानिया आगे बताते हैं कि वो इस दौरान अंदर से काफी घबराए हुए थे. उन्हें ऐसा लग रहा था कि आमिर उनका सीन फिल्म से निकलवा देंगे. मगर बाद में जो एक्टर ने किया, उसे देखकर वो काफी खुश हुए. टीकू तलसानिया ने हंसते हुए कहा, 'मैं ऑफिस पहुंच गया और आमिर ने सबसे पहले मुझे बैठने के लिए चेयर दी. मुझे लगा अब तो मेरा सीन गया. फिर मैंने पूछा कि क्या बात है? क्या चाहते हैं आप? तब आमिर ने कहा कि वो सीन जो हमने किया था, उसको चेंज करते हैं.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











