
एक साथ दिखेंगे श्रीकांत तिवारी और हाथीराम? मनोज बाजपेयी ने 'एक्स्ट्रा चेक' के लिए भिड़ाया जुगाड़
AajTak
जयदीप अहलावत के शो 'पाताल लोक' का अगला सीजन हाल ही में अनाउंस हुआ. इस इवेंट पर मौजूद मनोज बाजपेयी ने एक नया आइडिया सुझाते हुए कहा कि अगर जयदीप का किरदार और 'द फैमिली मैन' से उनका किरदार, श्रीकांत तिवारी साथ आते हैं तो मजा ही आ जाएगा. उन्होंने इस आइडिया के पीछे अपना छुपा एजेंडा भी बताया!
अमेजन प्राइम की सीरीज 'द फैमिली मैन' में मनोज तिवारी का कैरेक्टर जनता में बेहद पॉपुलर है. एकदम मिडल क्लास सेटिंग से आने वाला ये किरदार, श्रीकांत तिवारी जिस सफाई से दोहरी जिंदगी जीता है और जिस कलाकारी से झूठ बोलता है, उसपर जनता का दिल फिदा है.
इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म की एक और आइकॉनिक वेब सीरीज 'पाताल लोक' भी जनता में जबरदस्त पॉपुलर है और इसमें हाथीराम चौधरी का किरदार निभाने के बाद तो एक्टर जयदीप अहलावत की पॉपुलैरिटी अलग लेवल पर पहुंच गई थी.
हाल ही में अमेजन प्राइम ने एक इवेंट में 2024-25 के लिए आने प्रोजेक्ट अनाउंस किए, जिसमें 'पाताल लोक 2' का भी नाम था. अनाउंसमेंट के वक्त जब शो की टीम स्टेज पर थी तो इवेंट में प्रेजेंटर के रोल में नजर आए मनोज बाजपेयी भी स्टेज पर ही थे. उन्होंने एक ऐसा आईडिया दिया जो अगर पर्दे पर उतर आए, तो फैन्स की एक्साइटमेंट अलग लेवल पर पहुंच जाएगी.
साथ आएंगे हाथीराम चौधरी और श्रीकांत तिवारी? स्टेज पर मौजूद मनोज, जयदीप अहलावत से कहा, 'श्रीकांत और हाथीराम... थोड़ी सी समानता है दोनों में. तू अपने लोक का महारथी है, मैं अपनी एजेंसी का महारथी हूं. मैं झूठ बहुत बोलता हूं, लेकिन तेरा कैरेक्टर झूठ-वूठ नहीं बोलता थोड़ा सा सीधा रहता है. तुझे क्या लगता है कि ये दोनों कभी साथ में नजर आ सकते हैं क्या? मैं अपने लिए एक्स्ट्रा चेक का इंतजाम कर रहा हूं, बेसिक बात ये है...'
मनोज की बात से जयदीप अहलावत भी राजी दिखे. उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि मेरा भी चेक थोड़ा बड़ा हो जाएगा, तो इन्हीं से पूछ लेते हैं.' जयदीप ने मनोज के सवाल को अमेजन प्राइम वीडियो में ऑरिजिनल्स की हेड अपर्णा पुरोहित की तरफ बढ़ा दिया. अपर्णा ने जवाब दिया, 'मुझसे कोई भी सीक्रेट निकलवाना नामुमकिन है.'
जयदीप ने आगे कहा, 'अगर ऐसा होता है, तो ये बहुत बड़ी बात हो जाएगी. ये किलर होगा!' उनकी बात से सहमत होते हुए मनोज ने कहा, 'अगर श्रीकांत और हाथीराम साथ आते हैं तो कमाल हो जाएगा. मैं कई सालों से कोशिश कर रहा हूं.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











