
'एक पागल है शाहरुख खान जो बनेगा बाजीगर', राइटर ने सुनाया किस्सा, ऐसे कास्ट हुए किंग खान
AajTak
सुपरस्टार शाहरुख खान के स्टारडम को और ऊंचाई पर लेकर जाने वाली फिल्म 'बाजीगर' सभी ने देखी होगी. हाल ही में इसी फिल्म के राइटर रॉबिन भट्ट ने फिल्म की कास्टिंग पर बात की है. उन्होंने बताया कि शाहरुख से पहले सलमान और अक्षय फिल्म को रिजेक्ट कर चुके थे.
शाहरुख खान के करियर में यूं तो कई फिल्में आई जिससे उनका स्टारडम काफी बड़ा हुआ. लेकिन साल 1993 में आई उनकी फिल्म 'बाजीगर' कुछ अलग और हटके थी. फिल्म में शाहरुख ने मेन हीरो और विलन अजय शर्मा का रोल निभाया था. जो अपने परिवार की बर्बादी का बदला मदन चोपड़ा से लेना चाहता था. इसमें एक्टर का परफॉरमेंस उनके करियर बेस्ट में से एक था.
सलमान-अक्षय ने किया था 'बाजीगर' फिल्म से इनकार
लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म में शाहरुख से पहले सलमान खान और अक्षय कुमार को कास्ट करने के बारे में सोचा जा रहा था? हाल ही में फिल्म के राइटर रॉबिन भट्ट, जो फिल्ममेकर महेश भट्ट से सौतेले भाई हैं, उन्होंने 'बाजीगर' के कुछ किस्से शेयर किए हैं. वो बताते हैं कि शाहरुख के पहले फिल्म के डायरेक्टर अब्बास मस्तान सलमान खान और अक्षय कुमार को कास्ट करना चाहते थे. हालांकि दोनों ही एक्टर्स ने उस रोल के लिए मना कर दिया था.
रॉबिन भट्ट ने फ्राइडे टॉल्कीज संग बातचीत में बताया, 'बाजीगर में एक दिक्कत थी कि हीरो ही विलन है और विलन ही आपका हीरो है. हमने फिल्म लिखी लेकिन परेशानी ये आई कि कौन रोल प्ले करेगा. अब्बास मस्तान ने पहले अक्षय कुमार के साथ काम किया था. लेकिन उन्होंने भी काम करने से मना कर दिया. फिर मैंने सलीम खान साहब को बोला कि मैंने एक फिल्म लिखी है और मुझे उसमें सलमान चाहिए. उन्होंने मुझे कहा कि सलमान क्यों ये फिल्म करेंगे?'
कैसे कास्ट हुए शाहरुख खान, रॉबिन भट्ट ने सुनाया किस्सा
रॉबिन भट्ट आगे बताते हैं कि उन्होंने सभी एक्टर्स के बाद मेकर्स से शाहरुख खान के लिए बात की. एक्टर फिल्म करने के लिए राजी तो हो गए थे. राइटर ने बताया, 'सभी ने रोल करने से मना कर दिया था. फिर मैंने कहा कि एक पागल है शाहरुख खान जो ये रोल कर सकता है. शाहरुख के साथ मेरा ऐसा होता था कि वो मुझसे कई बार मिलने आया करते थे.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












