
एक-दूसरे के साथ ओपन रिलेशनशिप में हॉलीवुड के ये तीन स्टार्स? KISS करते फोटोज वायरल
AajTak
तायका, रीटा और टेसा, तीनों को रविवार को ऑस्ट्रेलिया स्थित सिडनी में एक ऑल-नाइट पार्टी के बाद धूप में रिलैक्स करते स्पॉट किया गया. इस दौरान तीनों एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते और किस करते नजर आए. उनकी वायरल तस्वीरों ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है.
सेलिब्रेटीज के रिलेशनशिप्स हमेशा से ही फैंस की उत्सुकता का विषय रहे हैं. हाल ही में डायरेक्टर तायका वतिति और उनकी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रीटा ओरा और एक्ट्रेस टेसा थॉम्पसन की kiss करती हुई तस्वीरों ने लोगों के होश उड़ा दिए. दरअसल, तायका और ओरा का रिलेशन कुछ दिनों पहले ही लोगों को पता चला है. और अब उनके साथ टेसा थॉम्पसन को रोमांटिकली इन्वॉल्व देख फैंस चौंक गए हैं. तायका, रीटा और टेसा, तीनों को रविवार को ऑस्ट्रेलिया स्थित सिडनी में एक ऑल-नाइट पार्टी के बाद धूप में रिलैक्स करते स्पॉट किया गया. इस दौरान तीनों एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते और किस करते नजर आए. उनकी वायरल तस्वीरों ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है. Are Rita Ora and Taika Waititi in an open relationship with Tessa Thompson? pic.twitter.com/SmxqwXN2lm #ritaora #taikawaititi #TessaThompson #meme pic.twitter.com/tYyBJKbDxX
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











