
एक तरफा प्यार में लड़की के भाई पर दूसरी बार हमला, बरसाईं गोलियां, छाती में लगी
AajTak
युवती की शादी से नाराज आरोपी ने उसके भाई पर दूसरी बार जानलेवा हमला किया. आरोपी की चलाई गोली युवक की छाती में जा लगी. गंभीर घायल युवक का पटना में इलाज चल रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है.
बिहार के जमुई जिले में एक तरफा प्यार में पागल युवक ने लड़की के भाई को गोली मार दी. छाती पर गोली लगने के कारण गंभीर हालत युवक को इलाज के लिए जमुई से पटना रेफर किया गया है. वहीं, घटना की अंजाम देने वाला आरोपी फरार है. घायल पर दूसरी बार हमला हुआ है. इससे पहले भी उस पर जानलेवा हमला हुआ था. मगर, वह जिंदा बच गया था. अब फिर से उस पर जानलेवा हमला हुआ है. इस बात उसकी हालत गंभीर है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल, मंगलवार की देर शाम जमुई जिला के मलयपुर थाना क्षेत्र के केबाल गांव में मनीष कुमार नाम के युवक पर तीन गोलियां चलाई गईं, जिनमें से एक गोली उसके सीने में जा लगी. इसके बाद मनीष को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था. वहां से उसकी हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. पुलिस को बताया गया कि
मनीष पटना जिला के गौरीचक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव का निवासी है. उसके बड़े भाई का साला आदित्य कुमार जमुई के पास वाले बख्तियारपुर थाना के सिरसी गांव का रहने वाला है. आदित्य कुमार मनीष के बड़े भाई का साला है. पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम आदित्य के घर आया हुआ था. ट्यूशन पढ़ाने गए मनीष को उसकी मां का फोन आया कि आदित्य आया हुआ है. यह बात सुनकर मनीष घर आया.
तीन गोलियां चलाई, एक छाती में लगी
पुलिस के मुताबिक, जैसे ही मनीष घर आया तो आदित्य ने उस पर तीन राउंड फायर किए. दो गोली तो निशाने पर नहीं लगी, लेकिन एक गोली मनीष की छाती में जा लगी. गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हो गया. बेटे को खून से लथपथ देख उसकी मां की चीख निकल गई. तुरंत ही परिवार के लोग मनीष को इलाज के लिए जमुई अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मनीष को इलाज के लिए पटना अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पहले भी हुआ था हमला, आरोपी को संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











