
एक गाने के लिए कंपोजर इलैयाराजा ने प्रोड्यूसर को क्यों भेजा 5 करोड़ का नोटिस? क्या है रॉयल्टी की लड़ाई?
AajTak
'गुड बैड अग्ली' इस साल की सबसे बड़ी तमिल फिल्म है इसलिए गाने के एक छोटे से हिस्से को इस्तेमाल करने के लिए इलैयाराजा के नोटिस पर भी लोग खफा हो रहे हैं. लेकिन उनके इस एक्शन के पीछे एक बड़ी लड़ाई है- रॉयल्टी और राइट्स की लड़ाई. क्या है ये लड़ाई? इसपर कानून क्या है? आइए बताते हैं.
भारत के सबसे नामी म्यूजिक कंपोजर्स में से एक और तमिल इंडस्ट्री के आइकॉनिक संगीतकार इलैयाराजा अपने गानों के कॉपीराइट को लेकर पिछले कई सालों से, कई लीगल केस लड़ते आ रहे हैं. अब उन्होंने तमिल स्टार अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' के मेकर्स को नोटिस भेजा है.
इलैयाराजा के इस एक्शन पर तमिल फिल्म इंडस्ट्री में इसे लेकर विवाद उठने लगे हैं. 'गुड बैड अग्ली' अभी तक इस साल की सबसे बड़ी तमिल फिल्म है इसलिए गाने के एक छोटे से हिस्से को इस्तेमाल करने के लिए इलैयाराजा के एक्शन पर भी लोग खफा हो रहे हैं. उनका रिकॉर्ड रहा है कि वो अपने गानों के इस्तेमाल को लेकर बहुत एक्टिव रहते हैं. उनकी इजाजत के बिना ऐसा होते ही वो फिल्ममेकर्स को तुरंत नोटिस भेज देते हैं.
'गुड बैड अग्ली' को नोटिस में इलैयाराजा ने क्या शर्तें रखीं? इलैयाराजा ने अपने वकील के जरिए फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स को नोटिस भेजा है जिसमें उनके तीन गाने इस्तेमाल करने के लिए 5 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा गया है. इलैयाराजा ने 'गुड बैड अग्ली' के मेकर्स को उनके गाने फिल्म से हटाने और बिना शर्त माफी मांगने के लिए 7 दिन का समय दिया है.
इलैयाराजा पिछले कई सालों से अपने गानों के बिना इजाजत इस्तेमाल के लिए लड़ते आ रहे हैं और इसकी शुरुआत उन्होंने अपने ही एक अच्छे दोस्त से की थी. ये समझना बहुत जरूरी है कि यहां बड़ा मुद्दा क्या है.
अपने गानों के इस्तेमाल पर नोटिस क्यों भेजते हैं इलैयाराजा? इलैयाराजा का तमिल म्यूजिक इंडस्ट्री में क्या रोल है, इसे यूं समझा जा सकता है कि तमाम नई फिल्मों के महत्वपूर्ण सीन्स में अगर किरदार कोई गाना गुनगुना रहे हैं, या वो रेडियो पर चल रहा है या फिर सीटी बजा रहा है... तो बहुत ज्यादा चांस है कि वो इलैयाराजा का की बनाई धुन होगी. 50 साल से ज्यादा लंबे करियर में, 1000 से ज्यादा फिल्मों में, 7000 से ज्यादा गाने कंपोज कर चुके इलैयाराजा का, तमिल समाज पर एक बड़ा सांस्कृतिक प्रभाव है.
इतना ऊंचा कद रखने के बावजूद इलैयाराजा को अपने ही गानों के लिए मिलने वाली रॉयल्टी के लिए काफी केस लड़ने पड़े हैं और अभी भी कई केस कोर्ट में हैं. रॉयल्टी का सीधा लेनादेना कॉपीराइट से होता है. किसी भी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी पर जिसका कॉपीराइट होता है, उसका इस्तेमाल कहीं भी करने के लिए दूसरों को उसकी परमिशन लेनी पड़ती है. और इस परमिशन के बदले आर्टिस्ट को रॉयल्टी मिलती है.













