
एक और साउथ फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे Akshay Kumar, Radhika Madan संग शुरू की शूटिंग
AajTak
राधिका मदान और अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म के मुहूर्त का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राधिका, अक्षय और डायरेक्टर सुधा कोंगरा बैठे हैं. राधिका के हाथ में नारियल है, जिसे वह एक लाल कपड़े पर फोड़ते हैं. इसे देखकर अक्षय और सुधा खुश होते हैं. अक्षय कुमार के हाथ में क्लैप बोर्ड भी है. खबर है कि अक्षय की ये फिल्म साउथ मूवी Soorarai Pottru का हिंदी रीमेक है.
More Related News













