
ऋषि सुनक के ब्रिटेन के PM बनने पर क्या कह रहे पाकिस्तानी?
AajTak
ब्रिटेन में ऋषि सुनक की जीत को लेकर जहां भारत में खुशियां मनाई जा रही हैं तो वहीं पाकिस्तान में काफी संख्या में लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, कुछ पाकिस्तानी तो यह दावा भी कर रहे हैं कि ऋषि सुनक भारतीय नहीं बल्कि पाकिस्तानी मूल के हैं.
ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने वाले ऋषि सुनक को लेकर जहां भारत में जमकर खुशियां मनाई जा रही हैं तो वहीं पाकिस्तान में भी लोग काफी खुश नजर आए हैं. दरअसल, भारतीय मूल के ऋषि सुनक की जड़ें पाकिस्तान से भी जुड़ी हुई हैं. ऋषि सुनक एक पंजाबी खतरी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. ऋषि सुनक के दादा-दादी आजादी से पहले ब्रिटिश इंडिया के गुजरांवाला से अफ्रीका जाकर बस गए थे. जिसके बाद अफ्रीका से ऋषि के पिता ब्रिटेन जाकर शिफ्ट हो गए थे.
साल 1947 में भारत और पाकिस्तान के बीच बंटवारा होने की वजह से मौजूदा समय में गुजरांवाला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का एक शहर है. यही वजह है कि पाकिस्तानी लोग ऋषि सुनक का पाकिस्तानी कनेक्शन बता रहे हैं.
ऋषि सुनक के पाकिस्तानी होने पर बोले तारेक फतेह मशहूर पाकिस्तानी-कनाडाई लेखक तारेक फतेह ने ऋषि सुनक के मूल को लेकर खास जानकारी दी. तारेक फतेह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'क्या आप जानते हैं कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के दादा-दादी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला शहर के रहने वाले थे. पाकिस्तान का यह शहर महाराजा रंजीत सिंह के जन्मस्थान के रूप में भी दुनियाभर में मशहूर है.'
ऋषि सुनक के मूल को लेकर क्या कह रहे पाकिस्तानी लोग पाकिस्तानी यूजर मदीहा अफजल ने ट्वीट कर कहा कि, 'ऋषि सुनक के दादा गुजरांवाला के रहने वाले हैं, जो मौजूदा समय में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का शहर है. साल 1930 में ही वे केन्या चले गए थे.
वहीं एक अन्य यूजर काशिफल अली ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'ऐतिहासिक तौर पर ऋषि सुनक की जड़ें पाकिस्तान के गुजरांवाला से हैं, इसलिए उन्हें केवल हिंदू होने की वजह से भारतीय मूल का बताकर भारतीय और वेस्टर्न मीडिया टू नेशन थ्योरी को बढ़ावा दे रही है.
एक अन्य यूजर ने पाकिस्तानियों के दावे पर कहा कि ऋषि सुनक का परिवार पंजाब प्रांत के गुजरांवाला से है. जिस वक्त उनका परिवार गुजरांवाला में रहता था, तब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा नहीं हुआ था, इसलिए ऋषि भारतीय हुए.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण की उनकी योजना का समर्थन न करने वाले देशों पर टैरिफ लगाया जा सकता है. इस बयान से यूरोपीय सहयोगियों के साथ तनाव बढ़ गया है. अमेरिका, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बीच बातचीत जारी है, जबकि डेनमार्क और कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड में सैन्य मौजूदगी बढ़ाने का फैसला किया है.

पाकिस्तान एक बार फिर भारत की सीमा में ड्रोन भेज रहा है. जनवरी से जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में छोटे और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन देखे गए हैं. सेना के मुताबिक ये आत्मघाती ड्रोन नहीं बल्कि निगरानी के लिए भेजे गए यूएवी हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान भारत की सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया समय को परखने की कोशिश कर रहा है.

भारत की विदेश नीति में राजनयिक तंत्र और राजनीतिक दबाव के बीच अंतर दिख रहा है. बांग्लादेश के साथ रिश्तों में नरमी के संकेत मिलने के बाद भी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने का फैसला विवादित रहा है. इस फैसले के बाद बांग्लादेश ने भी कह दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा.

अमेरिका ने 21 जनवरी से 75 देशों के लिए इमिग्रेंट वीजा प्रक्रिया पर अनिश्चितकालीन रोक लगाकर सख्ती बढ़ा दी है. हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में पाकिस्तान-बांग्लादेश के साथ कुवैत, थाईलैंड और ब्राजील जैसे देश भी शामिल हैं. इस फैसले ने मानदंडों को लेकर विशेषज्ञों और प्रवासियों के बीच नई बहस छेड़ दी है.









