
उत्तर प्रदेश हिंसा: RSS प्रचारक का पुलिस व्यवस्था पर सवाल, कहा- खुफिया तंत्र फेल
AajTak
जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हुई हिंसा को लेकर आरएसएस प्रचारक रामाशीष ने सवाल उठाए हैं.
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई शहरों में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पर आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक और राष्ट्रीय संगठन मंत्री और पूर्व में उत्तर प्रदेश में संघ के सभी प्रांत के प्रचारक रह चुके रामाशीष ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यूपी के शहरों में हुई पत्थरबाजी यूपी पुलिस के खुफिया तंत्र की अक्षमता और वरिष्ठ अधिकारियों की अदूरदर्शिता का प्रत्यक्ष प्रमाण है.
फेसबुक पोस्ट के जरिए उठाए सवाल संघ प्रचारक रामाशीष ने फेसबुक पर पुलिस पोस्टिंग पर उठाए सवाल. उन्होंने कहा कि जातिवाद के कारण ईमानदार कर्तव्यपरायण अधिकारियों को पोस्टिंग नहीं दी जाती. रामाशीष ने लिखा कि राज्य को एक पूर्णकालिक गृह मंत्री की आवश्यकता है.
धारा 144 पथराव के बाद क्यो गौरतलब है कि पिछले पांच वर्ष से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास ही गृह मंत्रालय है. रामाशीष ने पूछा कि धारा 144 पथराव के बाद क्यों लागू की गई. उससे पहले क्यों नहीं हुई. यह एहतियात की धारा है और सावधानी बरती जानी चाहिए थी.
ईमानदारी और जाति के आधार पर नहीं होती पोस्टिंग रामाशीष ने कहा कि यूपी पुलिस जातीयता, राजनीतिक विचार और भ्रष्टाचार के कारण पूर्णतया जर्जर और अक्षम हो गई है. कई योग्य अधिकारियों की केवल इसलिए नियुक्ति नहीं होती, क्योंकि वे ईमानदारी और जाति के आधार पर अनुपयुक्त होंगे. रामाशीष ने एक आंतरिक आयोग बना कर इन बातों की स्क्रीनिंग का सुझाव दिया. साथ ही मुखबिरी की प्रथा को अधिक सक्षम बनाने पर भी जोर दिया.
200 से ज्यादा की गिरफ्तारी नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ शुक्रवार के दिन जुमे की नमाज के बाद यूपी के कई शहरों में भरी हिंसा हुई. हिंसक प्रदर्शन को लेकर यूपी पुलिस एक्शन में है. अलग-अलग शहरों में हुई हिंसा के मामले में अब तक 200 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
सहारनपुर में हिंसा के आरोपियों के तोड़े जा रहे अवैध निर्माण यूपी के सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा के 2 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई. जिला प्रशासन खाताखेड़ी इलाके में बुलडोजर लेकर पहुंच गया. दोनों आरोपियों के अवैध निर्माण को प्रशासन ने तोड़ दिया. दोनों की पहचान अब्दुल वकीफ पुत्र बिलाल खाता खेड़ीक और मुजमिल पुत्र अस्मत राहत कॉलोनी 62 रोड के रूप में हुई है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









