
इस मास्टर शेफ के भड़काने पर दुल्हन ने तोड़ी शादी, कपिल शर्मा बोले- आपने पूरी आग लगा दी
AajTak
शेफ विकास खन्ना की वजह से एक कपल की शादी टूट गई थी. क्या आप इस बात पर विश्वास कर पाएंगे कि इतना क्यूट सा दिखने वाला शेफ किसी की शादी में अड़चन का कारण बन सकता है. लेकिन ऐसा हुआ है. और इस किस्से को खुद विकास और बाकि शेफ ने मजेदार तरीके से शो पर बताया. आइये आपको भी बताते हैं.
द कपिल शर्मा शो पर इस बार तेल-मसालों का तड़का लगने वाला है. क्योंकि मास्टर शेफ के तीन सुपर शेफ अपने शो का प्रमोशन करने जो पहुंच गए हैं. अब शो कपिल का है तो खाने-पीने की चीजों पर भी जोक तो निकल ही आएंगे. साथ ही शेफ उगलेंगे अपनी जिंदगी के कई दबे राज. ऐसी ही एक दिलचस्प कहानी शो के ऑनएयर होने से पहले ही प्रोमो के दौरान पता चल गई.
शेफ विकास खन्ना की वजह से एक कपल की शादी टूट गई थी. क्या आप इस बात पर विश्वास कर पाएंगे कि इतना क्यूट सा दिखने वाला शेफ किसी की शादी में अड़चन का कारण बन सकता है. लेकिन ऐसा हुआ है. और इस किस्से को खुद विकास और बाकी शेफ ने मजेदार तरीके से शो पर बताया. आइये आपको भी बताते हैं.
कपिल ने उगलवाया राज कपिल शर्मा अपने गेस्ट की खिंचाई करने से तो बाज आने से रहे. उन्होंने अपने ही अंदाज में कहानी को ट्विस्ट करते हुए पूछा. विकास खन्ना जी हमने सुना है, आप एक होटल में गए, जहां शादी हो रही थी. और लड़की जो थी, आपको देख कर, अपने दुल्हे को छोड़कर भागकर आपके पास आ गई. कपिल के इस सवाल पर विकास कहते हैं नहीं- नहीं ये नहीं हुआ था. लेकिन शेफ गरिमा ने कहा- अरे मेरे सामने हुआ था ये. विकास उन्हें चुप कराते हैं. ये नहीं हुआ था.
विकास ने दुल्हन को भड़काया
ये राज बाहर निकलते ही विकास के मजेदार एक्सप्रेशन देख हर किसी को हंसी आने लगती है. इसके बाद रणवीर बरार कहते हैं, शादी टूटी मैं वहां था. तब विकास पूरी स्टोरी बताते हैं. मैंने बस लड़की को कहा- खाना बनाता है ये? तो लड़का कहता है मैं तो कभी पानी का गिलास नहीं उठाया आजतक. तो मैंने कहा इन लड़कों ने बाद में बड़ा तंग करना होता है. मैं उसको भड़का नहीं रहा था, समझा रहा था उसको. ये सुन कर कपिल शर्मा हंसने लगते हैं और बोलते हैं और क्या होता है भड़काना, ये समझाना नहीं होता है, पूरी आग लगा के आए हो आप.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











