
'इमरान खान पाकिस्तान के लिए नरेंद्र मोदी से बड़ा दुश्मन', बोले शहबाज शरीफ सरकार के रक्षा मंत्री
AajTak
पाकिस्तान की शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार में रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर हमला बोला. ख्वाजा एम आसिफ ने इमरान खान को पाकिस्तान के लिए नरेंद्र मोदी से बड़ा दुश्मन बताया है.
पाकिस्तान में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान मुश्किलों से घिरे हुए हैं. पाकिस्तान की सरकार, सेना इमरान पर शिकंजा कस रही है वहीं उनकी ही पार्टी के नेता उनका साथ छोड़ते जा रहे हैं. 9 मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ ने पूर्व पीएम इमरान खान पर जमकर हमला बोला है.
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ ने इमरान खान को नरेंद्र मोदी से भी बड़ा दुश्मन बताया है. पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ ने कहा कि आपके लिए विदेशी दुश्मन पहचाना हुआ है. पाकिस्तान में लोग अब भी उस दुश्मन को नहीं पहचान पा रहे हैं जिसने यहीं जन्म लिया और उस देश (भारत) से बड़ा खतरा है.
उन्होंने कहा कि इमरान खान पाकिस्तान के लिए नरेंद्र मोदी से कहीं अधिक खतरनाक हैं और नलोग इसे देख नहीं पा रहे हैं. वह हमारे बीच मौजूद हैं. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि कौन अधिक खतरनाक है? उन्होंने कहा कि एक जो हमारे ही बीच मौजूद है या एक जो हमारे सामने दूसरी तरफ खड़ा है?
Unbelievable. Defense Minister of Pakistan @KhawajaMAsif declared @ImranKhanPTI a bigger threat to the security of Pakistan than Indian Prime Minsiter @narendramodi. pic.twitter.com/XzEnlhYRc6
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शनों को बगावत बताया और कहा कि ये दुश्मन वास्तव में हमारी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है और 9 मई की घटना ने इसे साबित भी कर दिया है. 9 मई को हुई घटना बगावत थी.
गौरतलब है कि पीटीआई प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट केस में 9 मई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर से पकड़ा गया था. सशस्त्र बलों की ओर से इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद पीटीआई के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए थे. इमरान खान के समर्थकों ने सेना के दफ्तर, सेना के शीर्ष कमांडर्स के आवास पर भी धावा बोल दिया था.

भारत की विदेश नीति में राजनयिक तंत्र और राजनीतिक दबाव के बीच अंतर दिख रहा है. बांग्लादेश के साथ रिश्तों में नरमी के संकेत मिलने के बाद भी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने का फैसला विवादित रहा है. इस फैसले के बाद बांग्लादेश ने भी कह दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा.

अमेरिका ने 21 जनवरी से 75 देशों के लिए इमिग्रेंट वीजा प्रक्रिया पर अनिश्चितकालीन रोक लगाकर सख्ती बढ़ा दी है. हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में पाकिस्तान-बांग्लादेश के साथ कुवैत, थाईलैंड और ब्राजील जैसे देश भी शामिल हैं. इस फैसले ने मानदंडों को लेकर विशेषज्ञों और प्रवासियों के बीच नई बहस छेड़ दी है.

ग्रीनलैंड में अमेरिका और नाटो देश अब सीधे आमने सामने आ गए हैं. ऑपरेशन आर्कटिक एंड्योरेंस के तहत स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, नार्वे समेत कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड की राजधानी नूक में अपनी सेनाएं भेजनी शुरू कर दी है. यह कदम डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार के बयानों के बाद उठाया गया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की है कि फ्रांस की सेना का पहला दस्ते पहले ही रवाना हो चुका है और आगे और सैनिक भेजे जाएंगे.

ईरान में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच एक कनाडाई नागरिक की मौत हो गई है. कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ईरानी अधिकारियों के हाथों इस नागरिक की जान गई है. कनाडा ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए ईरानी शासन की निंदा की है और नागरिकों के खिलाफ हो रही हिंसा को तत्काल रोकने की मांग की है.

अमेरिका ने ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के हिंसक दमन के आरोप में ईरानी सुरक्षा अधिकारियों और तेल से जुड़े शैडो बैंकिंग नेटवर्क पर नए प्रतिबंध लगाए हैं. ट्रेजरी विभाग के अनुसार, इन नेटवर्कों के जरिए अरबों डॉलर की मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही थी. कार्रवाई ट्रंप प्रशासन की अधिकतम दबाव नीति का हिस्सा है.

अमेरिका ने कैरिबियन सागर में वेनेजुएला-संबंधित तेल टैंकर Veronica को जब्त कर लिया है, जो पिछले कुछ हफ्तों में छठा लक्ष्य बना है. यह कार्रवाई राष्ट्रपति ट्रम्प और विपक्षी नेता मारिया कोरीना माचाडो के बैठक से पहले हुई. अमेरिकी सेना का कहना है कि टैंकर प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा था और अब सिर्फ कानूनी रूप से तेल ही निकलेगा.







