
इमरान की चुनावी पारी थमी, PTI के वजूद पर भी सवाल... PAK के पूर्व PM की गिरफ्तारी के मायने
AajTak
इमरान अपनी गिरफ्तारी से पहले अपने समर्थकों को एक मैसेज देकर गए हैं कि अपने हुकूक के लिए सड़कों पर उतरें. लेकिन अगले 12 से 24 घंटे में जनता का जो रिएक्शन आएगा, उससे भी आगे की तस्वीर साफ होगी कि उनकी गिरफ्तारी का लोगों पर क्या असर पड़ा है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें बढ़ गई हैं. इस्लामाबाद की एक ट्रायल कोर्ट ने तोशाखाना भ्रष्टाचार केस में इमरान को दोषी पाया है. उन्हें तीन साल की जेल की सजा के साथ ही उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इस फैसले के बाद इमरान को लाहौर में उनके आवास जमान पार्क से अरेस्ट कर लिया गया है. उन्हें लाहौर से सड़क मार्ग से इस्लामाबाद लाया जा रहा है.
गिरफ्तारी से ठीक पहले इमरान ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी अपेक्षित थी और मैंने अपनी गिरफ्तारी से पहले यह संदेश रिकॉर्ड किया है. यह लंदन योजना को पूरा करने की दिशा में एक और कदम है, लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण, दृढ़ और मजबूत रहें. हम किसी और के सामने नहीं, बल्कि अल्लाह के सामने झुकते हैं. उन्होंने कहा कि आपको अपने घरों में छिपकर नहीं बैठना है. अगर आप अपने हुकूक के लिए खड़े नहीं होंगे, तो गुलामों की जिंदगी गुजारेंगे. इमरान ने अपने समर्थकों से कहा कि कोई भी आजादी को प्लेट में रखकर नहीं देता, जंजीरें गिरती नहीं है, तोड़नी पड़ती हैं. ऐसे में सवाल ये है कि इमरान की इस गिरफ्तारी का उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पर क्या असर होगा? इमरान अपनी गिरफ्तारी से पहले अपने समर्थकों को एक मैसेज देकर गए हैं कि अपने हुकूक के लिए सड़कों पर उतरें. लेकिन अगले 12 से 24 घंटे में जनता का जो रिएक्शन आएगा, उससे भी आगे की तस्वीर साफ होगी कि उनकी गिरफ्तारी का लोगों पर क्या असर पड़ा है. इसके साथ ही इमरान की गिरफ्तारी के कुछ बड़े मायने निकलकर सामने आ रहे हैं. पाकिस्तान की राजनीति के जानकारों का कहना है कि अब इमरान की चुनावी पर थम सकती है. क्योंकि कोर्ट ने उनके 5 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. ऐसे में इमरान अपनी राजनीतिक जमीन गंवा सकते हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद अब उनकी पार्टी पीटीआई के वजूद पर भी सवाल उठ रहे हैं.
क्या फिर सुलग उठेगा पाकिस्तान?
तोशाखाने मामले में जब पिछली बार फैसला सुनाया गया था, तब पूरा इस्लामाबाद हिंसा की आग में झुलग गया था. पीटीआई के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए थे, उन्होंने जमकर हिंसा की थी, लेकिन आज के हालात पूरी तरह से मुख्तलिफ हैं. आज इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने जब इमरान को सजा सुनाई तो किसी तरह का कोई प्रदर्शन या हिंसा नहीं है. लाहौर से लेकर इस्लामाबाद तक पूरी तरह से शांति है. कोई भी कार्यकर्ता अभी तक सड़क पर नहीं उतरा है.
न आर्मी का साथ न आर्मी का
इमरान के पास अब न ही लोगों का समर्थन है न ही सेना का. दरअसल इमरान खान ने आर्मी के खिलाफ एक नैरेटिव सेट कर दिया था और खुद को बड़े लीडर के रूप में स्थापित करने की कोशिश की, इसका उन पर विपरीत असर पड़ गया. वह खुद की नजर में ही बड़े नेता बन गए थे. उन्होंने जिस तरह से आर्मी की मजम्मत की थी, उसका असर अब साफ तौर पर दिख रहा है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खास बातचीत में आतंकवाद विषय पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए. इस बातचीत में पुतिन ने साफ कहा कि आतंकवादियों का समर्थन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि आजादी के लिए लड़ना है तो वह कानून के दायरे में होना चाहिए. पुतिन ने ये भी बताया कि आतंकवाद से लड़ाई में रूस भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाया है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. आजतक से बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं आज जो इतना बड़ा नेता बना हूं उसके पीछे मेरा परिवार है. जिस परिवार में मेरा जन्म हुआ जिनके बीच मैं पला-बढ़ा मुझे लगता है कि इन सब ने मिलाकर मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि भारत-रूस के संबंध मजबूत होने में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. पुतिन ने कहा कि वे पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं और उनके दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने पर गर्व है और वे उम्मीद करते हैं कि मोदी नाराज़ नहीं होंगे.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास बातचीत की गई है जिसमें उन्होंने रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी की क्षमता और विश्व की सबसे अच्छी एजेंसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. पुतिन ने कहा कि रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी अच्छा काम कर रही है और उन्होंने विश्व की अन्य प्रमुख एजेंसियों की तुलना में अपनी एजेंसी की क्षमता पर गर्व जताया.

भारत आने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन के साथ एक विशेष बातचीत की. इस बातचीत में पुतिन ने वैश्विक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दी, खासतौर पर रूस-यूक्रेन युद्ध पर. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस युद्ध का दो ही समाधान हो सकते हैं— या तो रूस युद्ध के जरिए रिपब्लिक को आजाद कर दे या यूक्रेन अपने सैनिकों को वापस बुला ले. पुतिन के ये विचार पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह युद्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गहरी चिंता का विषय बना हुआ है.







