
इजरायली बच्चों के बैग में 'मौत' रख गया Hamas, सेना ने दिखाया क्या क्या मिला- VIDEO
AajTak
Israel Hamas War: हमास ने आम नागरिकों को मारने के लिए इजरायल में कई जगह विस्फोटक भी छिपाए हैं. ऐसा ही एक बैग सेना के हाथ लग गया. जब अंदर से निकला सामान देखा तो सब हैरान रह गए. आईडीएफ ने इसका वीडियो शेयर किया है.
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को 2 हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो गया है. अब भी करीब 200 लोग हमास के कब्जे में हैं. इसके आतंकी इन्हें बंधक बनाकर गाजा ले गए थे. इजरायल पर 7 अक्टूबर की सुबह हुए हमास के हमले से पूरी दुनिया हैरत में थी. उसने 20 मिनट में इस देश पर 5000 रॉकेट दागने का दावा किया था. इसके बाद आतंकी इजरायल के दक्षिणी हिस्से में घुस आए थे. उन्होंने लोगों को उनके घरों में घुसकर मारा. न तो बुजुर्गों को बख्शा और न ही महिलाओं और छोटे बच्चों को. आतंकियों ने सड़क से गुजर रही गाड़ियों में बैठे लोगों को भी मारा.
अभी तक बस यही सामने आया था कि आतंकियों ने यहां आकर नरसंहार को अंजाम दिया. साथ ही लोगों के घरों को भी आग लगा दी. अब एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. इसमें पता चला है कि आतंकी बच्चों के खिलौनों और दूसरे सामान में विस्फोटक और कई खतरनाक हथियार छिपाकर रख गए थे. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि बच्चे के बैग में हमास के आतंकी विस्फोटक रखकर चले गए. इसके अलावा कई घातक हथियार भी मिले हैं.
वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि जमीन पर बच्चे का स्कूल का बैग रखा हुआ है. जबकि आसपास कई सैनिक नजर आ रहे हैं. इसके बाद एक सैनिक बैग में से एक एक करके घातक सामान निकालता है.
आईडीएफ ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'आईडीएफ याहलोम यूनिट 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए इस्तेमाल किए गए हमास आतंकवादियों के विस्फोटकों और हथियारों को इकट्ठा करना जारी रखे हुए है. सैनिकों को एक बच्चे का स्कूल बैग खेत में पड़ा हुआ मिला. बैग में रिमोट से सक्रिय होने वाला विस्फोटक उपकरण था, जिसका वजन 7 किलोग्राम था. हमास ने जानबूझकर एक बच्चे के बैग को फंसाने के लिए इस्तेमाल किया, इस उम्मीद से कि कोई नेक इरादे वाला नागरिक इसे उठाएगा.'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










