
इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
AajTak
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय माीडिया के मुताबिक नेतन्याहू के इमरजेंसी में ले जाया था. दरअसल वह अपने घर पर बेहोश हो गए थे. इसके बाद आननफानन में अस्पताल ले जाया गया. हालांकि प्रधानमंत्री के निजी चिकित्सक त्ज़वी बर्कोविट्ज़ ने बताया कि उनकी हालत "अच्छी और स्थिर" थी.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शनिवार को मेडिकल जांच के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीएम ऑफिस की ओऱ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक 73 साल के नेतन्याहू को शनिवार को तेल अवीव के रामत गान में शीबा मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है. बयान में सिर्फ इतना ही कहा गया है कि वह ठीक हैं. इसके अलावा उनके स्वास्थ्य संबंधी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि उनकी हालत अच्छी है, उनका मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है. बाद में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक नेतन्याहू को इज़राइल के उत्तर में कैसरिया स्थित उनके आवास से एक काफिले द्वारा अस्पताल लाया गया. नेतन्याहू यहां वीकेंड मना रहे थे. बताया जा रहा है कि जब नेतन्याहू अस्पताल पहुंचे तो वह पूरी तरह से होश में थे और बिना किसी सहायता के चल रहे थे.
हालांकि स्थानीय माीडिया के मुताबिक नेतन्याहू के इमरजेंसी में ले जाया था. दरअसल वह अपने घर पर बेहोश हो गए थे. इसके बाद आननफानन में अस्पताल ले जाया गया. वहीं, जेरूसलम पोस्ट ने कहा कि नेतन्याहू बेहोश होकर गिर गए थे, जिससे उनके सिर पर चोट लगी है. उधर, प्रधानमंत्री के निजी चिकित्सक त्ज़वी बर्कोविट्ज़ ने स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी हालत "अच्छी और स्थिर" थी, उन्होंने कहा कि उनकी जांच की जा रही है.
इससे पहले नेतन्याहू को योम किप्पुर आराधनालय में सेवाओं के दौरान अस्वस्थ महसूस करने के बाद अक्टूबर में यरूशलेम के शारे ज़ेडेक मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था. हालांकि तब उन्हें रातभर अस्पताल में रखने के बाद सुबह छुट्टी दे दी गई थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण की उनकी योजना का समर्थन न करने वाले देशों पर टैरिफ लगाया जा सकता है. इस बयान से यूरोपीय सहयोगियों के साथ तनाव बढ़ गया है. अमेरिका, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बीच बातचीत जारी है, जबकि डेनमार्क और कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड में सैन्य मौजूदगी बढ़ाने का फैसला किया है.

पाकिस्तान एक बार फिर भारत की सीमा में ड्रोन भेज रहा है. जनवरी से जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में छोटे और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन देखे गए हैं. सेना के मुताबिक ये आत्मघाती ड्रोन नहीं बल्कि निगरानी के लिए भेजे गए यूएवी हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान भारत की सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया समय को परखने की कोशिश कर रहा है.

भारत की विदेश नीति में राजनयिक तंत्र और राजनीतिक दबाव के बीच अंतर दिख रहा है. बांग्लादेश के साथ रिश्तों में नरमी के संकेत मिलने के बाद भी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने का फैसला विवादित रहा है. इस फैसले के बाद बांग्लादेश ने भी कह दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा.

अमेरिका ने 21 जनवरी से 75 देशों के लिए इमिग्रेंट वीजा प्रक्रिया पर अनिश्चितकालीन रोक लगाकर सख्ती बढ़ा दी है. हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में पाकिस्तान-बांग्लादेश के साथ कुवैत, थाईलैंड और ब्राजील जैसे देश भी शामिल हैं. इस फैसले ने मानदंडों को लेकर विशेषज्ञों और प्रवासियों के बीच नई बहस छेड़ दी है.









