
इंडियन आइडल 12 के इन 5 सिंगर्स की चमकी किस्मत, किसी को मिला म्यूजिक वीडियो तो किसी को मिली फिल्म
AajTak
इस सीजन में कई कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे, जिनके बीच में इंडियन आइडल को जीतने के लिए कड़ा कॉम्प्टीशन चल रहा है. भले अभी तक फिनाले नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले ही कई कंटेस्टेंट्स को गाने के लिए ऑफर मिल चुका है. जानिए, ऐसे कंटेस्टेंट्स के बारे में.
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल कई सालों से छोटे पर्दे पर काफी फेमस है. इस रियलिटी शो ने देश को कई सिंगर्स दिए हैं. इन दिनों इंडियन आइडल 12 चल रहा है, जोकि खत्म होने वाला है. 15 अगस्त को इंडियन आइडल 12 का फिनाले होना है. इस सीजन में कई कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे, जिनके बीच में इंडियन आइडल को जीतने के लिए कड़ा कॉम्प्टीशन चल रहा है. भले अभी तक फिनाले नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले ही कई कंटेस्टेंट्स को गाने के लिए ऑफर मिल चुका है. जानिए, ऐसे कंटेस्टेंट्स के बारे में.More Related News

स्टेबिन-नुपुर की शादी को राजी नहीं थीं मां, कृति सेनन ने मनाया, हिंदू-ईसाई रीति से हुई ग्रैंड वेडिंग
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति से की शादी, इंटरफेथ वेडिंग की अंदरूनी बातें आईं सामने. नुपुर ने बताया कि शुरुआत में उनकी मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन कृति ने उन्हें मनाया.












