
इंडियन-अमेरिकन ड्रामा से शुरू किया करियर, 13 साल की जर्नी में हॉलीवुड तक छाए 'गुड्डू पंडित'
AajTak
अली ने छोटे-छोटे रोल करके अपने करियर जर्नी शुरू की. अली फजल ने 2008 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वो इंडियन-अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा में नजर आए थे. इसमें उनकी स्पेशल अपीरियंस थी.
एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म RAY को लेकर काफी चर्चा है. इस फिल्म में कई सितारे नजर आएंगे. एक्टर अली फजल का भी इसमें अहम रोल है. फिल्म के टीजर में उनकी एक्टिंग की झलक भी देखने को मिली. अली फजल 13 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. आइए एक नजर डालते हैं उनकी करियर जर्नी पर...More Related News













