
इंजरी ने रोका इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी का सफर, अब पास की UPSC परीक्षा, बनेंगी IPS अफसर
AajTak
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि मनुष्य को चाहिए कि वह परिस्थितियों से लड़े, एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े. इस पंक्ति को अपने जीवन में उतारना इतना आसान नहीं होता. लेकिन, कुहू गर्ग ने इसे जीकर दिखा दिया है. इंजरी के कारण इंटरनेशनल खिलाड़ी बनकर दुनिया में नाम न कमा सकी तो खुद को समेटा और IPS की तैयारी में जुट गईं.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सीएसई 2023 के मंगलवार को घोषित किए नतीजों में एक नाम है- कुहू गर्ग. यहां गौर करने वाली बात ये है कि 25 साल की कुहू इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर हैं और कई वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा भी ले चुकी है. लेकिन अपने स्पोर्ट्स करियर के टॉप में रहते हुए आगे का सफर एक इंजरी के चलते थम गया, लेकिन ये सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. क्या है कुहू की कहानी, जानिए aajtak.in के साथ खुद उनकी जुबानी.
उत्तराखंड की रहने वाली कुहू गर्ग ने 178वीं रैंक हासिल की है और अब IPS बनना लगभग तय है . वो उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी हैं. कुहू ने देहरादून के वेल्हम गर्ल्स और ब्राइटलैंड स्कूल से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सीटी के एसआरसीसी कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. कुहू के पिता पूर्व डीजीपी अशोक कुमार ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं. अशोक कुमार 2020 से 2023 तक उत्तराखंड के डीजीपी रहे हैं. कुहू एक IPS अफसर की बेटी हैं, लेकिन कुहू की पहचान सिर्फ इतनी नहीं है.
बेटी की इस सफलता के मौके पर IPS अशोक कुमार ने aajtak.in से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कुहू ने ने 9 वर्ष की उम्र से ही खेलना चालू कर दिया था. इंटरनेशनल लेवल पर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी कुहू के नाम बतौर शटलर कई उपलब्धियां हैं. कुहू गर्ग उत्तराखंड की पहली एकमात्र शटलर हैं, जो वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने 19 इंटरनेशनल और 56 ऑल इंडिया एंड नेशनल मेडल्स अपने नाम किए हैं.
जब बैडमिंटन कोर्ट से UPSC का किया रुख
लेकिन ऐसा क्या हुआ क्या कि कुहू स्पोर्टस फील्ड छोड़ UPSC की तैयारी में जुट गई? इसके जवाब में पिता ने बताया कि कुहू साल 2021 कोरोना के बाद हुए उबर कप के ट्रायल के लिए हैदराबाद गई थी. इस दौरान उसकी नी इंजरी (Knee Injury) हो गयी थी. और ACL टेअर हो गया था जिसके बाद उसे साल 2022 में सर्जरी करानी पड़ी थी. अब चूंकि एक साल तक किसी कम्पटीशन को खेल पाना पॉसिबल नहीं था. इंजरी ने कुहू को खेलने से जरूर रोका पर उसका हौसला नहीं तोड़ पाई. कुहू ने UPSC परीक्षा तैयारी करने की ठानी. और उसका नतीजा यह रहा कि अपने पहले ही अटेम्प्ट में UPSC 2023 परीक्षा पास की और देशभर में 178th रैंक हासिल की. इस रैंक पर उनका IPS केटेगरी में चयनित होना तय है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









