
आसिम रियाज की वजह से भाई उमर रियाज को मिली बिग बॉस में एंट्री? दिया जवाब
AajTak
एक डॉक्टर से मॉडल बने उमर रियाज ने पिछले हफ्ते बिग बॉस 15 के घर में एंट्री ली. एक इंटरव्यू में बात करते हुए उमर रियाज ने अपने बारे में बहुत सारे राज खोले. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उन्हें काबीलियत और क्षमता के दम पर मिली है.
आसिम रियाज के बड़े भाई उमर रियाज की बिग बॉस 15 के घर में एंट्री हो चुकी है. बिग बॉस के घर जाने से पहले एक इंटरव्यू में उमर रियाज ने अपने बारे में बहुत सारे राज खोले. उमर ने बताया कि “मैं बचपन से ही इस इंडस्ट्री में आना चाहता था क्योंकि मैं बॉलीवुड सितारों का बहुत बड़ा फैन हूं. मैं उनकी नकल करता था. उनकी तरह डांस करता था. मैं हमेशा त्योहारों और शादियों में बॉलीवुड के गानों पर डांस करता था. बचपन से ही मेरे दिमाग में एक एक्टर बनने का सपना रहा है लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि मैं कहां से शुरू करूं.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











