
आसमान से बच्ची के ऊपर गिरी ये चीज, हो गई मौत!
AajTak
स्पेन में 30 अगस्त को भयंकर ओलावृष्टि हुई. कई ओलों का साइज टेनिस बॉल के आकार के बराबर था. इस वजह से भयंकर नुकसान हुआ. एक बच्ची की मौत हो गई, जो ओला बच्ची के सिर पर गिरा, उसका साइज 4 इंच था. हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
4 इंच का ओला एक साल की बच्ची के सिर पर आ गिरा, इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां चंद घंटों के अंदर उसकी मौत हो गई. स्पेन में हुई भयंकर ओलावृष्टि की वजह से कई लोग घायल हुए. जो ओले आसमान से गिरे उनका आकार 'टेनिस बॉल' के बराबर था.
'डेलीमेल' के मुताबिक, स्पेन के La Bisbal d'Empordà कस्बे में 30 अगस्त को भयंकर तूफान आया. तूफान के साथ ओले भी बरसे, एक साल की बच्ची के ऊपर जो ओला गिरा वह काफी भारी भरकम और बड़ा था. इसका साइज 4 इंच बताया गया. हालांकि, इस बच्ची की नागरिकता स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस घटना में एक महिला भी बुरी तरह घायल घायल हुई, उनके सिर में चोटें आईं और डॉक्टर को टांके भी लगाने पड़े. महिला की कई हड्डियां भी टूट गईं.
ओलावृष्टि के कारण कई कारों के शीशे चटक गए. इमारतों क्षतिग्रस्त हो गईं. टेनिस बॉल के बराबर ओलों की वजह से कई घरों की टाइल्स चटक गईं, सोलर पैनल भी टूट गए. स्पेनिश मीडिया के मुताबिक, फायर फाइटर्स को इस दौरान 40 इमरजेंसी कॉल मिलीं.
वहीं, मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि जिस इलाके में ओलावृष्टि हुई, वह टूरिस्ट सिटी गिरोना (Girona) के पास है. यहां पिछले 20 सालों में सर्वाधिक ओलावृष्टि हुई है. स्पेन में मौजूद इस जगह से फ्रांस का बॉर्डर भी काफी नजदीक है.
स्पेन में गिरे ओलों के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए. एक वीडियो में दिख रहा है कि ओले स्विमिंग पूल में आकर गिर रहे हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में दिख रहा है बड़े-बड़े ओले घास के मैदान में पड़े हुए हैं.
1888 में मुरादाबाद में हुई थी भयंकर ओलावृष्टि 'डेलीमेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इतिहास के पन्ने पलटे जाएं तो सबसे विनाशक ओलावृष्टि 1888 में यूपी के मुरादाबाद में हुई थी. तब 250 लोगों की मौत हुई थी. संतरे के आकार के ओले शहर में गिरे थे. वहीं, साल 2010 में साउथ डकोटा में 878 ग्राम और 8 इंच का ओला गिरा था.

Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर स्नान और दान केवल परंपरा नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि का विशेष अवसर माना जाता है. सही मुहूर्त में विधिपूर्वक स्नान-दान करने से सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है. तो आइए जानते हैं कि आज मकर संक्रांति पर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त कितने बजे तक रहने वाला है और यह भी जानेंगे कि स्नान दान के लिए कौन से अबूझ मुहूर्त मिलने वाले हैं.










