
आलिया-अनन्या की वजह से श्रद्धा को नहीं मिल रहा काम? पिता शक्ति कपूर ने दिया जवाब
AajTak
श्रद्धा कपूर की तुलना बॉलीवुड की अन्य यंग एक्ट्रेसेज जैसे आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से की जाती रही है. कुछ रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया कि उनके करियर में मिले मौकों पर उनके पिता शक्ति कपूर की इमेज का असर पड़ा. हालांकि शक्ति कपूर ने अब इन अफवाहों को खारिज कर दिया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पिछले साल सुर्खियां के साथ-साथ मैगजीन कवर पर छाई रहीं. उनकी फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स-ऑफिस पर इतिहास रचा. यह पहली वुमन सेंटरिक भारतीय फिल्म बनी, जिसने दुनियाभर में 857 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की. ये 2018 में आई 'स्त्री' की लाइफटाइम कमाई से लगभग पांच गुना ज्यादा थी. इसी समय श्रद्धा की सीमित फिल्मोग्राफी और स्क्रीन पर कम दिखने को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई थी.
श्रद्धा कपूर की तुलना बॉलीवुड की अन्य यंग एक्ट्रेसेज जैसे आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से की जाती रही है. कुछ रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया कि उनके करियर में मिले मौकों पर उनके पिता शक्ति कपूर की इमेज का असर पड़ा. हालांकि शक्ति कपूर ने अब इन अफवाहों को खारिज कर दिया है. सीनियर एक्टर कहते हैं कि श्रद्धा जानबूझकर कम फिल्में करती हैं. असल में वे अपने साथ ही अन्य एक्ट्रेसेज से ज्यादा फीस लेती हैं.
श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में अमिताभ बच्चन संग 'तीन पत्ती' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें 'आशिकी 2', 'एक विलेन' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्मों में देखा गया. यहीं से वो नेशनल क्रश बन गईं. इंडस्ट्री में 15 साल बिताने के बावजूद श्रद्धा ने केवल लगभग 18 फिल्मों में ही काम किया है. इसकी तुलना में आलिया भट्ट, जो दो साल बाद करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से आईं, उन्होंने लगभग 20 फिल्में की हैं. आलिया की फिल्मोग्राफी में 'हाईवे', 'उड़ता पंजाब', 'आरआरआर' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसे ब्लॉकबस्टर पिक्चरें शामिल हैं. अनन्या पांडे की बात करें तो उन्होंने 2019 में बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने अब तक 12 फिल्में कर ली हैं. उनकी 13वीं फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' भी थिएटर्स में आ गई है.
लेती हैं आलिया से ज्यादा फीस
पॉडकास्ट 'द पावरफुल ह्यूमन्स' पर बात करते हुए शक्ति कपूर ने इन अटकलों का सीधा जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'वो बहुत कम फिल्में करती हैं.' उन्होंने साफ करते हुए कहा कि इसका उनकी विरासत से कोई लेना-देना नहीं है. एक्टर ने कहा, 'वह सबसे अच्छी फिल्में चुनती हैं और अपने साथ की ज्यादातर एक्ट्रेसेज से ज्यादा फीस लेती हैं.' आलिया भट्ट और अनन्या पांडे का जिक्र करते हुए उन्होंने जोड़ा, 'वह इन एक्ट्रेसेज से ज्यादा लेती हैं.'
क्यों काम फिल्में करती हैं श्रद्धा कपूर

फिल्ममेकर आदित्य धर और एक्ट्रेस यामी गौतम ने 2021 में बेहद सादगी भरी शादी की थी. बिना किसी फिल्मी प्रपोजल और दिखावे के दोनों ने सात फेरे लिए थे. यामी ने बताया क्यों उनके लिए रस्में, परिवार और प्रकृति सबसे ज्यादा मायने रखती हैं. मां-नानी के आशीर्वाद और पहाड़ों के बीच हुई ये शादी लोगों के दिल को छू गई.

फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे दूसरी बार इस फिल्म के साथ साथ आए हैं. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. जब पहली बार दोनों ने साथ में फिल्म की थी तो ये रिलेशनशिप में थे, ऐसा कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था. हाल ही में कार्तिक ने अनन्या संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.











