
आर्यन खान के खिलाफ नहीं मिले कोई सबूत, NCB ने दी क्लीनचिट
AajTak
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई क्रूज के ड्रग्स मामले में क्लीन चिट मिल गई है. NDPC कोर्ट में एनसीबी ने शुक्रवार को चार्जशीट दायर की. इस चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं दिया है. इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल कमिटी का गठन किया गया था. इस कमिटी ने अपने वर्डिक्ट में बताया है कि आर्यन के खिलाफ इस मामले में सबूतों की कमी के चलते उनका नाम इस चार्जशीट में नहीं दिया गया है. उनके अलावा 5 और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है.
More Related News

स्टेबिन-नुपुर की शादी को राजी नहीं थीं मां, कृति सेनन ने मनाया, हिंदू-ईसाई रीति से हुई ग्रैंड वेडिंग
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति से की शादी, इंटरफेथ वेडिंग की अंदरूनी बातें आईं सामने. नुपुर ने बताया कि शुरुआत में उनकी मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन कृति ने उन्हें मनाया.












