
'आपकी बढ़ती उम्र को देख दुख होता है', कोंकणा सेन ने यूजर को दिया मजेदार जवाब
AajTak
यूजर ने लिखा था 'आपकी बढ़ती उम्र को देख दुख होता है....इंडस्ट्री ने आप जैसे कलाकारों के साथ न्याय नहीं किया....आप स्कूल में मेरी क्रश हुआ करती थीं...एक थी डायन के बाद मैं आपकी और फिल्में देखना चाहता था. आप बेहतरीन हैं.' यूजर ने अपने इस कमेंट में कोंकणा की तारीफ भी है लेकिन साथ में एक्ट्रेस की उम्र पर भी रोशनी डाली.
एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा (41) अपने दमदार किरदारों के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पेट डॉग के ट्रेनिंग पीरियड कंप्लीट होने पर कुछ तस्वीरें साझा की थी. इनमें कोंकणा बिना किसी मेकअप के कैजुअल लुक में नजर आईं. उनकी इस तस्वीर पर एक यूजर ने उनकी बढ़ती उम्र पर अफसोस जताया. अब एक्ट्रेस ने यूजर को इसका रिप्लाई दिया है.More Related News













