
'आदिपुरुष' में अशोक वाटिका सीन में हुई गलती! मेकर्स से नाराज फैन्स, आपने किया नोटिस?
AajTak
आदिपुरुष के अशोक वाटिका सीन में हनुमान और सीता के बीच हुई बातचीत के दौरान ऐसा कुछ हुआ जो लोगों को खटका है. फिल्म के गाने 'राम सिया राम' में दिखाया गया है कि अशोक वाटिका सीन में जानकी बजरंग को अपनी कड़ा सौंपती हैं. लेकिन रामचरित मानस के अनुसार, सीता ने हनुमान को चूड़ामणि दी थी.
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष पर रिलीज से पहले काफी विवाद हो रहा है. पहले किरदारों के लुक्स, फिल्म के वीएफएक्स, फिर डायरेक्टर ओम राउत का हीरोइन कृति सेनन को किस करना... इन कंट्रोवर्सी के बीच फिल्म के एक सीन को लेकर बहस छिड़ गई है. रामायण का जानने वाले इस सीन पर आपत्ति जता रहे हैं. वे कंफ्यूज हैं. उनकी पार की नजरों ने मेकर्स के बड़े ब्लंडर को पकड़ लिया है.
आदिपुरुष के एक सीन में हुई गलती! आदिपुरुष के अशोक वाटिका सीन में हनुमान और सीता के बीच हुई बातचीत के दौरान ऐसा कुछ हुआ जो लोगों को खटका है. फिल्म के गाने 'राम सिया राम' में दिखाया गया है कि अशोक वाटिका सीन में जानकी बजरंग को अपनी कड़ा सौंपती हैं. लेकिन रामचरित मानस के अनुसार, सीता ने हनुमान को चूड़ामणि दी थी. राम ने हनुमान को अपनी अंगूठी दी थी. ताकि जब वो सीता से मिले तो वो अंगूठी देखकर समझ जाए कि हनुमान उनके प्रभु राम का संदेश लेकर आए हैं. इसी तरह सीता अपनी पहचान बताने के लिए हनुमान को अपनी चूड़ामणि देती है.
रामचरित मानस में लिखे दोहे में भी इसका वर्णन है. जिसमें हनुमान सीता से कहते हैं- मात मोहे दीजै कछु चिन्हा, जैसे रघुनायक मोहे दीन्हा। चूड़ामणि उतार कपि दयऊ, हरष समेत पवनसुत लयऊ।।
ये गलती नोटिस आने के बाद लोगों ने मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. देखना होगा फिल्म की रिलीज से पहले इस मुद्दे पर भी बवाल मचता है या नहीं.
रावण का लुक हुआ था ट्रोल प्रभास, कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें राम के रोल में प्रभास और कृति के रोल में सीता नजर आएंगी. देवदत्त नागे हनुमान के रोल में हैं. सैफ अली खान रावण बने हैं. मेकर्स ने अभी तक सैफ के किरदार की ज्यादा झलक नहीं दिखाई है.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












