
'आखिरी सांस तक करूंगी प्यार...', इमोशनल हुईं Siddhant Vir Suryavanshi की पत्नी, लिखा प्यारभरा पोस्ट
AajTak
सिद्धांत के जाने का गम एलीसिया को अंदर से तोड़ चुका है. ये बात जाहिर करती है, उनका ये हालिया पोस्ट जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एलीसिया ने सिद्धांत की याद में एक इमोशनल नोट भी लिखा. एलीसिया ने बताया कि वो सिद्धांत से कितना प्यार करती हैं और हमेशा करती रहेंगी.
एलीसिया राउत ने एक अपने दिवंगत पति सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है. नोट एलीसिया ने बताया कि वो अपनी आखिरी सांस तक उनसे प्यार करेंगी. सिद्धांत को गुजरे तीन दिन हो चुके हैं. 11 नवंबर को सिद्धांत ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. जिम करते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.
एलीसिया को आई सिद्धांत की याद
सिद्धांत के जाने का गम एलीसिया को अंदर से तोड़ चुका है. ये बात जाहिर करती है, उनका ये हालिया पोस्ट जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एलीसिया ने सिद्धांत की याद में एक इमोशनल नोट भी लिखा. एलीसिया ने बताया कि वो सिद्धांत से कितना प्यार करती हैं और हमेशा करती रहेंगी. अलीसिया और सिद्धांत ने 2017 में शादी की थी. एलीसिया ने सिद्धांत से मुलाकात की पहली फोटो शेयर करते हुए जो लिखा वो पढ़कर आप भी भावुक हो उठेंगे.
अपनी और सिद्धांत की पहली फोटो शेयर करते हुए एलीसिया ने लिखा- ''मैं तुमसे प्यार करती हूं और जब तक जिंदा हूं करती रहूंगी. 24 फरवरी 2017 को हमने अपनी ये पहली फोटो क्लिक की थी. इस दिन के बाद से तुमने हमेशा यही ख्वाहिश रखी कि मैं हंसती मुस्कुराती रहूं, अपनी जिंदगी खुशी से जियूं. लाइफ में कुछ नया ट्राय करूं, हमेशा कोशिश करती रहूं अपनी लिमिट्स को पुश करने की. तुम हमेशा मेरा ख्याल रखते हुए मुझे याद दिलाते थे कि मैं टाइम पर खाना खाऊं. तुम वो एकलौते आदमी थे, जिसने बिना किसी डर के मेरा थामा, और हमेशा मेरे साथ खड़े रहे.''
'तुम मेरे एंजेल'

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











