
'आखिरी बार खेलते देख लिया...', रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का The End? गावस्कर-शास्त्री ऐसा ही मानते हैं
AajTak
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें और आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर रखा है. सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था. गावस्कर ने कहा ,‘हमने शायद रोहित शर्मा को आखिरी बार टेस्ट खेलते देख लिया.’
Rohit Sharma's final appearance in Test cricket: खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें और आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर रखा. रोहित मौजूदा सीरीज के 3 टेस्ट की 5 पारियों में 31 रन ही बना सके थे. उपकप्तान जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं, जिन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट में भी कप्तानी की थी.
तो मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी मैच रहा?
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था. गावस्कर ने पहले दिन के खेल के दौरान कहा ,‘इसके मायने हैं कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC) के लिए क्वालिफाई नहीं करता है तो मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी टेस्ट होगा.’
उन्होंने कहा,‘विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के साथ शुरू होगा और चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ी को चाहेंगे जो 2027 फाइनल खेल सके. भारत वहां पहुंचता है या नहीं, यह बाद की बात है लेकिन चयन समिति की यही सोच होगी.’ उन्होंने कहा ,‘हमने शायद रोहित शर्मा को आखिरी बार टेस्ट खेलते देख लिया.’
वहीं, शास्त्री ने कहा ,‘टॉस के समय मेरे पूछने से पहले ही जसप्रीत बुमराह ने यह बात कही कि कप्तान ने बाहर रहने का फैसला किया है और कहा कि शुभमन गिल के खेलने से टीम मजबूत होगी.’ उन्होंने कहा, ‘यह होता है जब आपके रन नहीं बन रहे हो और मानसिक रूप से आप वहां नहीं हों. यह कप्तान का काफी साहसी फैसला है कि वह इस मैच में बाहर रहने को तैयार हुए.’
'घरेलू सीजन चालू रहता तो खेलने की सोच सकते थे'

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










