
अल्लू अर्जुन-एटली की मैग्नम ओपस फिल्म से जुड़ीं दीपिका पादुकोण, निभाएंगी हीरोइन का रोल
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्पिरिट फिल्म से निकलने के बाद एटली कुमार की मैग्नम ओपस फिल्म 'AA22xA6' में शामिल हो गई हैं. इस फिल्म में वो पहली बार तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ नजर आने वाली हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. जबसे वो डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' से बाहर हुई हैं, तभी से हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई है. इस बीच उनकी फिल्म से बाहर होने की कई वजह सामने आई. लेकिन अब दीपिका ने इस सबसे हटकर अपने फैंस को एक ऐसी गुड न्यूज दी है जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी.
अल्लू अर्जुन-एटली की फिल्म में आईं दीपिका
दीपिका ने हाल ही में अनाउंस किया है कि वो तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और तमिल डायरेक्टर एटली की आने वाली मैग्नम ओपस फिल्म 'AA22xA6' का हिस्सा होंगी. फिल्म के मेकर्स 'सन पिक्चर्स' ने इसका एक अनाउंसमेंट वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसमें एटली और दीपिका साथ बैठे नजर आते हैं. वीडियो में दोनों साथ बैठकर फिल्म के बारे में बातें कर रहे हैं जिसमें एटली दीपिका को फिल्म का स्केल समझाते दिखाई देते हैं.
देखें दीपिका और एटली का धमाकेदार वीडियो:
वीडियो के अंदर हमें दीपिका और एटली की बातों के बीच फिल्म की कहानी क्या हो सकती है, इसकी भी थोड़ी झलक दिखाई जाती है. मेकर्स अपनी फिल्म के कुछ कॉन्सेप्ट आर्ट्स दिखाते हैं जिसमें एक योद्धा नजर आता है. जो कुछ बड़े राक्षस जैसे दिखने वाले जानवरों से लड़ रहा है. यानी इस फिल्म की कहानी में काफी सारे वॉर सीक्वेंस दिखाया जा सकते हैं. वीडियो के अंत में दीपिका भी कुछ हथियारों से एक्शन करती नजर आती हैं. अब इन सभी बातों से ये अंदाया लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में दीपिका भी एक योद्धा बनेंगी.
अल्लू अर्जुन के साथ पहली बार दिखेंगी दीपिका













