
अयोध्या: तपती धूप से बचाने के लिए फूलों से सजाया गया रामलला का अस्थाई मंदिर, जानें- क्या है खास
ABP News
अयोध्या में रामलला को गर्मी के महीने में शांति मिले और लोगों को दर्शन करने से प्रसन्नता हो इसी को ध्यान में रखते हुए अस्थाई मंदिर में जहां भगवान रामलला विराजमान हैं, उस स्थान को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया है.
अयोध्या: ज्येष्ठ माह में तपती धूप से बचाने के लिए भगवान रामलला के अस्थाई मंदिर को फूलों से सजाया गया है. इसके लिए उनके मंदिर को कमल, गुलाब, बेला, चमेली, चम्पा के फूलों से फूल बंगले में परिवर्तित कर दिया गया है. फूल बंगले के जरिए भगवान को शीतलता प्रदान की जाती है. रामलला को भी फूलों से सजाया गया है. गर्मी के दिनों में भगवान को फूलों से सजाने से भगवान प्रसन्न होते हैं और जो भक्त दर्शन करने आते हैं वो भी ये नजारा देखकर प्रसन्न होते हैं. विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया हैरामलला के पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने कहा कि प्रत्येक मंदिरों में बीच-बीच में जो मंदिर हैं उनको फूलों से उसको सजाया जाता है इसलिए इसे फूल बंगले की झांकी कहते हैं. रामलला को सजाया गया हैं क्योंकि आज अमावस्या है. अमावस्या के दिन रामलला को गर्मी के महीने में शांति मिले और लोगों को दर्शन करने से प्रसन्नता हो इसलिए पूरे गर्भगृह में जहां भगवान रामलला विराजमान हैं उस स्थान को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया है.More Related News
