
अमेरिका ने बिना हमला किए पाकिस्तान को गुलाम बना दिया- इमरान खान
AajTak
सत्ता गंवाने के बाद से इमरान खान लगातार अमेरिका पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इतना ही नहीं वे पाकिस्तान के अलग अलग शहरों में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. इमरान खान ने रविवार को रैली के दौरान पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को भ्रष्ट करार दिया.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर अमेरिका पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने बिना हमला किए पाकिस्तान को गुलाम बना दिया. इतना ही नहीं इमरान खान ने शहबाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोग 'आयतित सरकार' को स्वीकार नहीं करेंगे.
दरअलस, पिछले महीने विपक्ष इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. इसके बाद इमरान खान की सरकार गिर गई थी. इमरान खान ने आरोप लगाया था कि अमेरिका ने उनकी सरकार गिराने के लिए ये पूरी साजिश रची है. सरकार गंवाने के बाद इमरान खान ने पाकिस्तान के अलग अलग शहरों में कई रैलियां की. वे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली नई सरकार को "देशद्रोही और भ्रष्ट सरकार बता चुके हैं. US पर निशाना साधते हुए इमरान खान ने कहा, अमेरिका ने बिना हमला किए पाकिस्तान को गुलाम बना दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोग 'आयतित सरकार' को स्वीकार नहीं करेंगे.
पाकिस्तान के पुर्व पीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिका स्वकेन्द्रित देश है, जो बिना अपने हित देखे, किसी देश की मदद भी नहीं करता. इमरान खान ने कहा, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन से पैसों के लिए भीख मांग रहे हैं, ताकि वे सत्ता में वापस न लौटें.
इससे पहले ब्लिंकन ने 18 मई को न्यूयॉर्क में ग्लोबल फूड सिक्योरिटी पर होने वाली मीटिंग में पाकिस्तान को शामिल होने का निमंत्रण भेजा है. खान ने आरोप लगाया कि बिलावल और उनके पिता आसिफ अली जरदारी भ्रष्ट हैं और दुनियाभर में अपनी संपत्तियां बना रहे हैं. खान ने रैली में कहा, बिलावल की सारी संपत्ति देश के बाहर है, इसलिए वह अमेरिका को नाराज करने की हिम्मत नहीं कर सकते, नहीं तो उनका सब कुछ खो जाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण की उनकी योजना का समर्थन न करने वाले देशों पर टैरिफ लगाया जा सकता है. इस बयान से यूरोपीय सहयोगियों के साथ तनाव बढ़ गया है. अमेरिका, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बीच बातचीत जारी है, जबकि डेनमार्क और कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड में सैन्य मौजूदगी बढ़ाने का फैसला किया है.

पाकिस्तान एक बार फिर भारत की सीमा में ड्रोन भेज रहा है. जनवरी से जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में छोटे और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन देखे गए हैं. सेना के मुताबिक ये आत्मघाती ड्रोन नहीं बल्कि निगरानी के लिए भेजे गए यूएवी हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान भारत की सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया समय को परखने की कोशिश कर रहा है.

भारत की विदेश नीति में राजनयिक तंत्र और राजनीतिक दबाव के बीच अंतर दिख रहा है. बांग्लादेश के साथ रिश्तों में नरमी के संकेत मिलने के बाद भी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने का फैसला विवादित रहा है. इस फैसले के बाद बांग्लादेश ने भी कह दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा.

अमेरिका ने 21 जनवरी से 75 देशों के लिए इमिग्रेंट वीजा प्रक्रिया पर अनिश्चितकालीन रोक लगाकर सख्ती बढ़ा दी है. हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में पाकिस्तान-बांग्लादेश के साथ कुवैत, थाईलैंड और ब्राजील जैसे देश भी शामिल हैं. इस फैसले ने मानदंडों को लेकर विशेषज्ञों और प्रवासियों के बीच नई बहस छेड़ दी है.









