
अमेरिका चाहता है 'जीरो टैरिफ', फिर Tesla की भारत में एंट्री हो जाएगी आसान, क्या यही है ट्रंप का खेल?
AajTak
Reciprocal Tariff: ट्रंप सरकार में एलन मस्क (Elon Musk) की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए भी ये समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि आखिर भारत में ऑटोमोबाइल्स के आयात पर लगने वाली ऊंची इम्पोर्ट ड्यूटी (Import Duty) इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में क्यों है?
अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ वॉर गहराने के बीच अमेरिका की तरफ से रेसिप्रोकल टैरिफ की डिमांड तेज हो रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि 2 अप्रैल से अमेरिका रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करेगा यानी जो देश अमेरिकी सामानों पर जितनी इम्पोर्ट ड्यूटी लगाता है, US भी उस देश पर उतना ही टैरिफ लगाएगा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका चाहता है कि भारत और US के बीच होने वाले व्यापार में कृषि उत्पादों को छोड़कर बाकी सभी सामानों पर जीरो टैरिफ किया जाए. हालांकि, अभी तक टैरिफ की पूरी रूपरेखा तय नहीं हुई है. लेकिन एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये दावा किया गया है. दरअसल, ट्रंप ने बार-बार भारत के ऊंचे टैरिफ की शिकायत की है और ये मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के दौरे के दौरान भी उठा था.
ऑटोमोबाइल पर हटेगा आयात शुल्क? अमेरिका चाहता है कि भारत ऑटोमोबाइल पर आयात शुल्क हटाए. ये मामला टेस्ला (Tesla) की भारत में संभावित एंट्री से पहले ज्यादा ही जोर पकड़ने लगा है. भारत में कारों पर 110% तक टैरिफ लगता है जिसका मतलब है कि टेस्ला की सबसे सस्ती 20 हजार डॉलर की इलेक्ट्रिक कार भी भारत में करीब दोगुने दाम पर मिलेगी. लेकिन अगर जीरो टैरिफ फॉर्मूला पर सहमति बनती है तो भारत में टेस्ला की कार 20 लाख रुपये से भी कम कीमत में मिलने लगेगी. यानी ज्यादा टैरिफ विदेशी ऑटोमेकर्स के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. जाहिर है टेस्ला जैसी कंपनियों को भारत में इस भारी भरकम इम्पोर्ट ड्यूटी के चलते एंट्री करने में सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है.
ट्रंप सरकार में एलन मस्क (Elon Musk) की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए भी ये समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि आखिर भारत में ऑटोमोबाइल्स के आयात पर लगने वाली ऊंची इम्पोर्ट ड्यूटी (Import Duty) इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में क्यों है? ट्रंप ने 4 मार्च को कांग्रेस में भारत के टैरिफ को 'नाकाबिले बर्दाश्त' बताया और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी. भारत सरकार टैरिफ को एकदम खत्म करने को तैयार नहीं है. लेकिन धीरे-धीरे कटौती पर विचार कर रही है.
भारत का नज़रिया क्या है? हालांकि कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariffs) का भारत पर कम असर होगा क्योंकि वैश्विक व्यापार में भारत की हिस्सेदारी काफी कम है. फिलहाल अमेरिका भारत पर जितना टैरिफ लगाता है उससे भारत का अमेरिका पर लगाया जाने वाला टैरिफ 6.5% ज़्यादा है. खासकर खाने-पीने की चीज़ों, जूतों, कपड़ों, गाड़ियों और रोज़मर्रा के सामानों पर ये अंतर बड़ा है. ICICI सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट कहती है कि ऊंचे टैरिफ से अमेरिकी ग्राहकों को सबसे ज़्यादा नुकसान होगा क्योंकि अमेरिका 3.3 ट्रिलियन डॉलर का सामान आयात करता है. अगर टैरिफ 5% बढ़ता है तो भारत के निर्यात पर 6-7 अरब डॉलर का असर पड़ सकता है. लेकिन अगर अमेरिका दूसरे देशों पर भारत से ज़्यादा टैरिफ लगाएगा तो भारत को फायदा भी हो सकता है.
भारत का ऑटो उद्योग चिंतित भारत में हर साल करीब 40 लाख पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री होती है. टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनियां टैरिफ हटाने के खिलाफ हैं. उनका कहना है कि इससे स्थानीय उत्पादन को नुकसान होगा और सस्ती विदेशी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाज़ार में छा जाएंगी. सरकार ने पिछले महीने ऑटोमेकर्स से बात करके टैरिफ को धीरे-धीरे कम करने पर सहमति दिखाई है लेकिन इसे एकदम हटाने से इनकार किया है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









