
अमेजॉन बॉस Jeff Bezos की लग्जरी बोट के लिए टूटेगा 150 साल पुराना ये पुल, कभी नाजियों ने बरसाया था बम
AajTak
जेफ बेजोस की लग्जरी सुपरबोट 40 मीटर ऊंची है. इसे समुद्र तक ले जाने के एकमात्र रास्ते में ऐतिहासिक पुल आड़े आ रहा है. बोट को रास्ता देने के लिए पुल के बीच के कुछ हिस्से को तोड़ा जा रहा है. बाद में इसे फिर से बना दिया जाएगा.
कहावत है कि पैसे में बड़ी ताकत होती है. दुनिया के अमीर लोग अक्सर इस कहावत को सच करते रहते हैं. दुनिया के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) भी उन लोगों में शामिल हैं, जो बार-बार पैसे की ताकत साबित करते रहते हैं. अंतरिक्ष की सैर कर चुके इस अरबपति की सुपरबोट को रास्ता देने के लिए अब एक ऐसा पुल तोड़ा जा रहा है, जो सदियों पुराना है.
More Related News













