
अमिताभ बच्चन ने दिया काम, लेकिन मेरी इनसिक्योरिटी ही मेरा करियर ले डूबी, बोले 'मिर्जापुर के दद्दा त्यागी'
AajTak
इंडस्ट्री में लगभग तीस दशक से भी ज्यादा सक्रिय रहे लिलिपुट मानते हैं कि उन्हें वो सक्सेस नहीं मिल पाई जिसके वो हकदार थे. हालांकि इसका जिम्मेदार भी वे खुद को बताते हैं. आजतक से बातचीत के दौरान उन्होंने अपना दर्द जाहिर किया.
फिल्म व टेलीविजन इंडस्ट्री में भले ही लिलिपुट की इमेज मजाकिया, सबको गुदगुदाने वाली रही हो, लेकिन क्या आप जानते हैं, असल जिंदगी में वे बेहद ही गंभीर और संजीदा किस्म की शख्सियत हैं. लिलिपुट हमसे अपने करियर के उतार-चढ़ाव, अपनी इनसिक्यॉरिटी, कॉम्पलेक्स के बारे में बातचीत करते हैं.मुझे मेरी इनसिक्योरिटी ले डूबी, कई बड़ी फिल्में हाथ से छूट गई आज जब भी मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो एहसास होता है कि इंडस्ट्री ने तो बहुत कुछ देने की कोशिश की थी लेकिन मैंने ही अपनी वजहों से बहुत कुछ खो दिया. मेरे अपने ही कॉम्प्लेक्स और अंदर हीनभावना थी, जिससे मैं कभी निकल ही नहीं पाया. मुझे जो मौके मिले थे, मैं उन सभी को मिस करता गया. लेकिन एक चीज देखी है कि बहुत ज्यादा पार्टी मेें नहीं जाता हूं इसलिए वजह यह भी है कि लोग मेरी इज्जत करते हैं. भले पैसा उतना नहीं कमाया हो लेकिन इज्जत कमाई है. हां, जो सक्सेस मुझे मिलनी चाहिए, वो फिल्मों में तो नहीं पा सका. मैंने बहुत सी फिल्में नकारी भी क्योंकि जो ऑफर्स होते थे, मेरी कद को लेकर ही होते थे. मैं ऐसी फिल्में करना नहीं चाहता था.जो एकाध किए वो हिट भी नहीं हुई और कई फिल्मों में मेरे रोल्स काट दिए गए. मैं फिल्मी सफर से बहुत ज्यादा संतुष्ट नहीं हूं.More Related News

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











