
अभिनव शुक्ला के मॉडलिंग की पुरानी फोटो वायरल, फैंस बोले- यंग जॉन अब्राहम
AajTak
खास बात ये है कि फैंस अभिनव की ये फोटो देखने के बाद उनकी तुलना जॉन अब्राहम से कर रहे हैं. फोटो में अभिनव ब्लैक सूट, पिंक टाई, व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं. लॉन्ग हेयर्स में अभिनव को इससे पहले उनके फैंस ने नहीं देखा होगा. अभिनव का ये डैपर लुक वायरल हो चुका है.
बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे एक्टर अभिनव शुक्ला इन दिनों केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग कर रहे हैं. टीवी के हैंडसम हंक अभिनव की फैन फॉलोइंग बिग बॉस 14 के बाद बढ़ी है. एक्टर ने अपना करियर बतौर मॉडल शुरू किया था. सोशल मीडिया पर अभिनव की एक मॉडलिंग के दिनों की तस्वीर वायरल हो रही है. फोटो में अभिनव का पहनाना मुश्किल सा है. Throwback picture of #AbhinavShukla during his modeling days.#BiggBoss_Tak pic.twitter.com/g4l8g8JwBs वायरल हो रही अभिनव शुक्ला की फोटो बीते इन सालों में अभिनव की पर्सनैलिटी में कितना अंतर आया है, इस फोटो को देख आप इसका अंदाजा लगा पाएंगे. वैसे इस फोटो को लेकर खास बात ये है कि फैंस अभिनव की ये फोटो देखने के बाद उनकी तुलना जॉन अब्राहम से कर रहे हैं. फोटो में अभिनव ब्लैक सूट, पिंक टाई, व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं. लॉन्ग हेयर्स में अभिनव को इससे पहले उनके फैंस ने नहीं देखा होगा. अभिनव का ये डैपर लुक वायरल हो चुका है.More Related News













