
अब तक आपने टर्म प्लान नहीं लिया है? लगता है आपको परिवार की चिंता नहीं है? 2 मिनट में बदल जाएगी आपकी सोच
AajTak
Term Insurance Advantages परिवार के चेहरे पर मुस्कान के लिए आप जीतोड़ मेहनत करते हैं. परिवार हमेशा खुशहाल रहे, इसके लिए आपको कुछ भी करना पड़े तो उससे नहीं हिचकेंगे. अब जरा ठहरिए, और सोचिए आपके बगैर उस परिवार का क्या होगा, जिसे आपने पलकों पर बिठाकर रखा है.
हर किसी को सबसे पहले टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) यानी टर्म प्लान लेना चाहिए, अगर आपका भी यही सवाल है तो आज हम आपको टर्म प्लान से जुड़े हरेक पहलू के बारे में बताते हैं.
एक उदाहरण से समझते हैं, आप अभी जवान हैं, अच्छी-खासी नौकरी है, हर महीने मोटी सैलरी मिलती है, इन पैसे से आप परिवार की हर जरूरतों को पूरी करते हैं. पत्नी अगर कह दे कि घर या अपने लिए ये सामान लेना है, तो पति तुरंत डिमांड को पूरी करता है. अगर बेटा कहता है- पापा इस गर्मी में घूमने के लिए शिमला चलना है, बेटे को खुश करने के लिए आप परिवार के साथ शिमला चल देते हैं. यानी परिवार की हर डिमांड को आप पूरी करते हैं, क्योंकि आप घर का एकमात्र कमाऊ शख्स हैं, और हर किसी को आपसे ही उम्मीदें हैं.
परिवार के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए आप जीतोड़ मेहनत करते हैं. हर पति, पिता या अभिभावक भी यही चाहता है कि उसका परिवार हमेशा खुशहाल रहे, इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े तो उससे नहीं हिचकेंगे. अब जरा ठहरिए, और सोचिए बिना आपके इस परिवार का क्या होगा, जिसे आपने पलकों पर बिठाकर रखा है. सीधे शब्दों में कहें तो अगर किसी कारणवश आप इस दुनिया में नहीं रहते हैं तो फिर आपके परिवार की जरूरतों को कौन पूरी करेगा? कैसे उनका घर चलेगा? कैसे पत्नी और बच्चों की मांगें पूरी होंगी?
क्योंकि जब आप नहीं होंगे, तो फिर आपको मिलने वाली सैलरी भी नहीं होगी. परिवार पर दोहरी संकट होगा, एक दो आपके खोने का गम रहेगा, दूसरा हाथी खाली. घर के खर्चे कैसे चलेंगे, इसके लिए भी परिवार तरसेगा. क्या आप चाहते हैं कि आपके न रहने पर आपका परिवार पाई-पाई के लिए दर-दर भटकें. कोई पिता-पति ऐसा नहीं चाहता है. इसलिए अगर आप अपने माता-पिता, भाई-बहन, पत्नी-बच्चों से बेइंतहा प्यार करते हैं और उन्हें हमेशा खुशहाल देखना चाहते हैं तो सबसे पहले उनकी वित्तीय सुरक्षा के लिए आप अपना टर्म इंश्योरेंस करवाएं. जो कि आपकी गैर-मौजूदगी में आपके परिवार का सबसे बड़ा सहारा बनेगा. आपने नहीं होने पर उन्हें आर्थिक तौर पर चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. परिवार का सही से भरण-पोषण हो जाएगा. इसलिए हर किसी को सबसे पहले, खासकर घर के अर्निंग मेंबर को टर्म इंश्योरेंस यानी टर्म बीमा करवाना चाहिए.
दरअसल, यह एक सिंपल लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट होता है. यह आपके नहीं रहने पर आपके परिवार की वित्तीय जरूरतों को प्रोटेक्ट करता है. अगर किसी व्यक्ति ने टर्म प्लान लिया है, तो उसकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत होने की स्थिति में परिवार को एकमुश्त राशि मिल जाती है. कोई भी व्यक्ति 18 साल से 65 साल की आयु के बीच कभी भी टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) खरीद सकता है. कई मामलों में 75 साल तक के लिए कवरेज देने वाले टर्म प्लान भी उपलब्ध हैं. टर्म प्लान सुनिश्चित करता है कि आपके न रहने पर आपके परिवार को रोटी, कपड़ा, मकान वगैरह की आवश्यकता पूरी होती रहे. यानी बीमाधारक की मौत के बाद परिवार को एकमुश्त राशि मिलती है.
किस उम्र में लेना चाहिए टर्म प्लान? टर्म इंश्योरेंस जितनी जल्दी ले लेंगे, उतना बेहतर होगा. 20 या 30 की उम्र में लेना सबसे अच्छा है, क्योंकि प्रीमियम कम होता है और कवरेज लंबे समय तक मिलता है. 40 से 50 की उम्र के बीच टर्म प्लान लेने पर प्रीमियम काफी बढ़ जाता है, और स्वास्थ्य जांच भी सख्त हो जाती है. फाइनेंशियल प्लानर हमेशा सबसे पहले टर्म प्लान (Term Plan) लेने की सलाह देते हैं. हर किसी को नौकरी की शुरुआत के साथ टर्म प्लान लेना चाहिए. असल में टर्म प्लान को ही लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कहते हैं.

Apple ने गूगल के साथ हाथ मिला लिया है. स्मार्टफोन मार्केट में एक दूसरे के सबसे बड़े कंपटीशन अब एक साथ मिलकर काम करेंगे. एक तरफ Android है, तो दूसरी तरफ iOS है. यूजर्स एक दूसरे से अक्सर इन ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर बहस करते रहते हैं. अब Apple ने गूगल के साथ हाथ मिला लिया है. इसका असर हमें Siri पर आने वाले दिनों में दिखेगा.

Makar Sankranti 2026 Date: सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश के साथ ही उत्तरायण की शुरुआत होती है, जिसे मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है. हालांकि, इस वर्ष मकर संक्रांति की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में वाराणसी के ज्योतिषाचार्य पंडित वेद प्रकाश मिश्रा जी से जानते हैं कि मकर संक्रांति की सही तिथि 14 जनवरी रहेगी या 15 जनवरी. क्या 15 जनवरी को उदया तिथि के हिसाब से ही मकर संक्रांति मनाना ज्यादा उत्तम रहेगा.

ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में लोगों ने एक रात आसमान को गुलाबी रंग में चमकते देखा. यह नजारा इतना अजीब था कि लोग इसे ऑरोरा (नॉर्दर्न लाइट्स) या किसी रहस्यमयी घटना से जोड़ने लगे. सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए. हालांकि बाद में पता चला कि यह कोई अंतरिक्षीय घटना नहीं, बल्कि जमीन पर मौजूद तेज रोशनी और मौसम का असर था.










