
अब इस बॉलीवुड सेलेब के साथ दिखे शादाब जकाती, पूछा- शाहरुख खान की फिल्म...
AajTak
इन दिनों शदाब जकाती का एक नया वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बॉलीवुड की एक बड़ी हस्ती के साथ दिखाई दे रहा है. जकाती ने उनसे ऐसा सवाल पूछ दिया कि वो देखते रह गए.
10 रुपये वाली बिस्किट वाले शादाब जकाती के सितारे बुलंदी पर हैं. एक रील की वजह से रातों-रात मिले फेम की वजह से देश-विदेश में वो वायरल हो चुके हैं. हर दिन नए-नए शख्सियतों के साथ वह दिखाई दे रहे हैं. अब उनकी पहुंच बॉलीवुड में भी होने लगी है.
वैसे तो शादाब जकाती का कोई भी नया वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है. लेकिन, एक दिन पहले उन्होंने एक ऐसे शख्स के साथ वीडियो शेयर किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया है वीडियो शादाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने हैंडल @shadabjakati1 से एक दिन पहले एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इसमें वो बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ दिखाई दे रहे हैं.
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ दिखा शदाब वीडियो की शुरुआत में अनुभव सिन्हा किसी रेस्टोरेंट में नाश्ता करते दिखाई देते हैं. तभी शादाब वहां पहुंच जाते हैं और उनके पास जाकर पूछते हैं- डायरेक्टर अनुभव सिन्हा. फिर वह धीरे से उनके बगल में जाकर बैठ जाता है.
पूछा ऐसा सवाल की चौंक गए अनुभव सिन्हा इस पर अनुभव सिन्हा का रिएक्शन देखने लायक होता है. वह शादाब को अजीब नजर से देखने लगते हैं, लेकिन शदाब उनके रिएक्शन पर ध्यान नहीं देता और बिना उनके तरफ देखे अपने जाने-पहचाने अंदाज में उनसे सवाल करने लग जाता है.
वह अनुभव सिन्हा से पूछता है - सर, आपने RaOne नाम की एक फिल्म बनाई थी, शाहरुख सर को लेकर, उस फिल्म का हीरो कौन था? जकाती के इस सवाल को सुनते ही अनुभव सिन्हा उसे घूरने लगते हैं और पूछते हैं तुम्हारा पेंच-वेंच ढीला है कुछ. इस पर जकाती कहता है - क्या हो गया. अनुभव सिन्हा बोलते हैं - जिसका नाम लिया, शाहरुख खान ही थे उसमे.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










