
अतीक अहमद के शूटर्स को ढूंढ़ने में कर सकता हूं पुलिस की मदद... करौली बाबा संतोष भदौरिया का दावा
AajTak
विवादों में फंसे कानपुर के करौली बाबा संतोष भदौरिया ने एक और दावा किया है. बाबा ने कहा कि मैं अतीक अहमद के शूटर्स को ढूंढ़ने में यूपी पुलिस की मदद कर सकता हूं. बाबा ने कहा कि इसके लिए आश्रम में आकर अनुष्ठान करना होगा. इसी के साथ यह भी कहा कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते भी सुलझा सकता हूं.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित करौली आश्रम में भक्त के साथ मारपीट के विवाद में घिरे करौली बाबा संतोष भदौरिया ने एक और दावा किया है. इस बार संतोष भदौरिया ने कहा है कि मैं अतीक अहमद के शूटरों को ढूंढ़ने में भी यूपी पुलिस की मदद कर सकता हूं. इसके लिए यहां आकर एक दिन अनुष्ठान करना होगा. बाबा ने यह भी कहा कि मैं भारत-पाकिस्तान के रिश्ते भी सुलझा सकता हूं. वहीं बाबा ने मारपीट के मामले को लेकर कहा कि कानपुर पुलिस यहां आई थी, भेंट नहीं हो पाई. मैं स्टेटमेंट देने को तैयार हूं. डॉक्टर पागल है.
ओम शिव बैलेंस बोलने को लेकर करौली बाबा ने कहा कि इसमें किसी को क्या दिक्कत है, यह मेरा शब्द है. बैलेंस से चीजें बैलेंस हो जाती हैं. बाबा ने कहा कि सपा शासनकाल में रहे यूपी के एक डीजीपी ने साजिश के तहत डॉ. सिद्धार्थ को आश्रम भेजा था. पूर्व डीजीपी में थाने में बैठकर मेरे खिलाफ एफआईआर लिखवाई. सपा के समय के कुछ IAS अधिकारियों ने भी साजिश की है. यह अधिकारी अखिलेश और मुलायम दोनों सरकारों में रहे हैं.
बाबा ने कहा कि अगर मेरे पास आएं, यहां आश्रम का अनुष्ठान करें तो भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सुलझा सकता हूं. मेरे आश्रम में आने वाले में कोरोना से कोई नहीं मरा, दावा करता हूं. करौली बाबा ने कहा कि सनातन क्यों सुविधा में नहीं रह सकता, बिल्कुल रहेगा. पूरी सुविधा से रहता हूं और रहूंगा, जिसको परेशानी है, होती रहे.
ये भी पढ़ेंः 'पागल को बाहर निकालो'... भक्त की पिटाई के Video ने खोल दी करौली बाबा के दावे की पोल
2 घंटे तक आश्रम में रुकी पुलिस, आधे घंटे तक की पूछताछ
बता दें कि डॉक्टर के साथ मारपीट के मामले में कानपुर पुलिस बुधवार को करौली बाबा के आश्रम पहुंची और दो घंटे तक रुककर बाहर निकली. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आधे घंटे तक बाबा से पूछताछ की. इस बारे में बाबा ने कहा है कि वकील के सामने ही बात करूंगा. पुलिस को सीसीटीवी में घटना के फुटेज नहीं मिले हैं.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










