
अडानी के इन 4 शेयरों का सबसे बुरा हाल, कोई 50% गिरा... कोई 60% से ज्यादा!
AajTak
Adani Group Stocks Performance: अब अमेरिकी जांच एजेंसी के उठाए सवाल के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) को भारी नुकसान हुआ है. खुद गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ काफी घट गई है, फिलहाल उनकी नेटवर्थ घटकर 70 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई है.
महाराष्ट्र में महायुति की जीत से शेयर बाजार (Share Market) में भी जोरदार तेजी देखने को मिली. लेकिन इस बीच सोमवार को भी अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 992 अंक चढ़कर 80109 अंक पर, और निफ्टी 314.65 अंक बढ़कर 24,221.90 अंक पर बंद हुआ. लेकिन इस दौरान अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी टिक नहीं पाई, क्योंकि निवेशक अभी भी भयभीत हैं और उसका असर शेयर की चाल पर दिख रहा है.
दरअसल, पहले हिंडनबर्ग (Hindenburg) और अब अमेरिकी जांच एजेंसी के उठाए सवाल के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) को भारी नुकसान हुआ है. खुद गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ काफी घट गई है, फिलहाल उनकी नेटवर्थ घटकर 70 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई है, जिससे ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी खिसककर 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
इस बीच अडानी की चार कंपनियों ने आर्थिक तौर पर निवेशकों की कमर तोड़ दी है. भारतीय बिकवाली की वजह से इन 4 कंपनियों के शेयरों की कीमतें 52वी हाई के मुकाबले आधी से कम रह गई हैं. यानी पिछले एक साल के दौरान अडानी की इन 4 कंपनियों के शेयरों की कीमतें आधी हो गई हैं, जिससे निवेशकों में हाहाकार मच गया है.
1. Adani Energy Solutions Share इस कड़ी पहला नाम अडानी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन का आता है. जिसका भाव सोमवार को गिरकर 622 रुपये तक पहुंच गया है. जबकि इस शेयर का 52 वीक हाई 1348 रुपये है. यानी पिछले एक साल में इस शेयर का भाव घटकर आधा रह गया है.
2. Adani Total Gas Ltd Share अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है. इस शेयर का 52वीइ हाई 1,259.40 रुपये है, लेकिन लगातार गिरावट की वजह से अडानी टोटल गैस लिमिटेड का शेयर गिरकर 596 रुपये पर सोमवार को पहुंच गया. यानी शेयर करीब 60% करेक्ट हो चुका है.
3. Adani Power Share हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद सबसे जल्द अडानी ग्रुप की कंपनियों में से अडानी पावर (Adani PowerShare) में रिकवरी देखने को मिली थी. शेयर में जोरदार तेजी की वजह से भाव 895.85 रुपये तक पहुंच गया था. लेकिन पहले खराब तिमाही रिजल्ट और अब अमेरिकी जांच एजेंसी के आरोपों ने शेयरों में भूचाल ला दिया है. अडानी पावर का शेयर सोमवार को कारोबर के अंत में 450 रुपये तक फिसल गया. शेयर एक साल के अंदर 50% करेक्ट हो चुका है, या कहें भाव आधा हो चुका है. 4. Adani Green Energy Share अडानी ग्रुप के अंदर अडानी ग्रीन एनर्जी में निवेश करने वालों निवेशकों का भी बुरा हाल है. अडानी ग्रीन का शेयर पिछले एक महीने से संभल नहीं रहा है. शेयर का भाव गिरकर 955 रुपये तक पहुंच गया है. जबकि इस शेयर का 52 वीक हाई 2174 रुपये है, यानी ये शेयर अपने एक साल के हाई से 60 फीसदी तक फिसल चुका है. ऐसे में निवेशकों को परेशान होना लाजिमी है.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










