
अजित पवार के दोनों बेटे क्या करते हैं? छोटे की बहरीन में शादी... संभालते हैं बड़ा बिजनेस
AajTak
Ajit Pawar Family Tree: अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ राजनीति से जुड़े रहे हैं. उन्होंने 2019 में मावल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि जीत नहीं पाए थे. उस समय पार्थ ने अपनी कुल संपत्ति करीब 20 करोड़ रुपये बताई थी.
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद उनके परिवार के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है. अजित पवार खुद महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े चेहरे थे. उनके चाचा शरद पवार हैं, जो देश के बड़े नेता हैं और उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले सांसद हैं. उनके भतीजे रोहित पवार महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य (MLA) हैं.
अजित पवार के दो बेटे हैं, बड़े बेटे का नाम पार्थ पवार और छोटे का जय पवार है. बड़े बेटे की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है, पार्थ राजनीति से जुड़े रहे हैं. उन्होंने 2019 में मावल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि जीत नहीं पाए थे. उस समय पार्थ ने अपनी कुल संपत्ति करीब 20 करोड़ रुपये बताई थी, उनपर 9 करोड़ रुपये की देनदारी भी थी.
हाल ही में पुणे में सरकारी जमीन के सौदे को लेकर पार्थ पवार का नाम राजनीतिक विवाद में आया था, जिसकी जांच चल रही है. पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान पार्थ पार्टी का प्रचार करते हुए दिखे थे. पार्थ पवार ने बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री ली है. इसके बाद करीब दो साल तक उन्होंने लंदन में पढ़ाई की है.
छोटे बेटे राजनीति की चमक-दमक से दूर
अगर जय पवार की बात करें तो वो राजनीति से दूर रहते हैं, एक तरह से वो पारिवारिक बिजनेस को संभालते हैं. तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक वे कॉर्पोरेट और बिजनेस गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. जय पवार कई कंपनियों से जुड़े हैं, जिनका फोकस मुख्य रूप से ट्रेडिंग, कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर और एविएशन/कार्गो सेक्टर पर है. पवार परिवार का भारत से लेकर दुबई तक में बिजनेस है. लेकिन जय पवार मुख्यतौर पर मुंबई और बारामती में पारिवारिक कारोबार को संभालते हैं.
किन कंपनियों से जुड़े हैं जय पवार?













