
अचानक नदी का पानी हो गया नारंगी, दहशत में लोग!
AajTak
नदी के रंग बदलने के बाद लोकल एथॉरिटी हरकत में आ गई है. उन्होंने जानकारी दी की वह नदी से दूषित पानी को कम करने के लिए प्रयासरत हैं.
स्लोवाकिया में एक नदी का पानी रहस्यमय ढंग से नारंगी हो गया. इसे स्लोवाकिया में एक 'पारिस्थितिक आपदा' के रूप में भी देखा जा रहा है. नदी के पानी का रंग अचानक बदल जाने से लोग हैरान हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी स्लोवाकिया में एक लोहे की खदान के प्रदूषित पानी ने स्लोवाकिया की स्लाना नदी (Slana River) को नारंगी रंग का कर दिया है, जिसकी वजह से वन्यजीवों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.
नदी के रंग बदलने के बाद लोकल अथॉरिटी हरकत में आ गई है. उन्होंने जानकारी दी की वह स्लाना नदी से दूषित पानी को कम करने के लिए प्रयासरत हैं. वहीं नदी के पास बसे गांवों के लोग भी इस आपदा से प्रभावित हो रहे हैं.
इसी क्रम में नदी के पास के एक गांव निज्ना स्लाना गांव के लोग भी काफी निराश महसूस कर रहे हैं. गांव में रहने वाले लोगों के मुताबिक, इस वक्त नदी के अंदर कोई भी जीव मौजूद नहीं है, नदी में सिर्फ और सिर्फ लोहे की जंग को बहते हुए देखा जा सकता है.
खनन कंपनी रुडने बेन के अनुसार, ये रंग साल 2008 में खनन किए गए एक आयरन पॉकेट का है, जो अभी तक नदी के नीचे मौजूद था, लेकिन बाढ़ की वजह से अब वह ऊपर आ गया है. उन्होंने यह भी बताया कि पानी में अधिक मात्रा में लोहा मिल जाने से पानी का रंग नारंगी हो गया, हालांकि यह जहरीला नहीं है.
🌊 Slana Nehri'nin rengi turuncuya döndü 🟠Slovakya'nın Kosice kentinde bulunan Nizna Slnana kasabasında terk edilmiş bir maden drenajı nedeniyle nehir kirlendi#Yeşilhat🌱 Foto Galeri: https://t.co/bZfHt31osv pic.twitter.com/X1EjBrw3es

एक भारतीय पति ने सोशल मीडिया पर अपनी शादीशुदा जिंदगी की एक दर्दनाक सच्चाई शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि शादी के पांच साल बाद भी उनकी पत्नी अपने पुराने प्रेमी से को भूल नहीं पाई है. यह कहानी उन कई लोगों की है जो रिश्तों में होते हुए भी अकेलापन महसूस करते हैं, प्यार का मतलब केवल किसी की परछाई बनना नहीं, बल्कि अपनी पहचान पाना होना चाहिए.

Google और Microsoft सहित कई कंपनियां पासवर्ड खत्म करने की राह पर हैं. इसकी जगह पर आपका मोबाइल फोन ही पासवर्ड की तरह काम करेगा. Password की जगह Passkey ले रहा है. वजह साफ है, हैकिंग के दौरान पासवर्ड सबसे पहले हैक किए जाते हैं. लेकिन Passkey को हैक नहीं किया जा सकता या मुश्किल से किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे Password अब खत्म होने को है.

Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.









