
अग्नि मंदिर, गणेश पूजा के चिह्न... भारत से कितनी मिलती-जुलती है PAK को समर्थन देने वाले अजरबैजान की संस्कृति
AajTak
अजरबैजान के प्रति ये गु्स्सा इसलिए भी है, क्योंकि भले ही अजरबैजान मुस्लिम राष्ट्र हो, लेकिन वहां की प्राचीन संस्कृति भारतीयता और सनातन से मेल खाती है. इसकी गवाही देता है, अजरबैजान की राजधानी में मौजूद एक प्राचीन मंदिर. इस मंदिर में साल 2018 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी पहुंची थीं.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद जहां लगातार भारत और पाकिस्तान में तनाव बरकरार है तो वहीं, अब ये भी तथ्य निकलकर सामने आ रहा है कि इस मु्श्किल हाल में विश्व के किस देश ने भारत के साथ कैसा रुख दिखाया है. इनमें सबसे अधिक चर्चा तुर्किए और अजरबैजान की हो रही है. इसमें भी अजरबैजान की चर्चा इसलिए भी जरूरी है कि, इस देश ने भारत के साथ प्राचीन संस्कृति की साझी विरासत होने के बावजूद पाकिस्तान का साथ दिया.
तुर्किए और अजरबैजान ने दिया पाकिस्तान का साथ ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय बलों ने पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई की और पड़ोसी मुल्क ने आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया. पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले की कोशिश की. लेकिन भारत की हवाई रक्षा प्रणाली ने उसके प्रयासों को नाकाम कर दिया. इस पूरे तनाव में पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में अकेला नजर आया. उसे केवल चीन, तुर्कीए और अजरबैजान जैसे देशों का ही सहयोग मिला.
अजरबैजान ने लिखा था PAK को पत्र सामने आया है कि चीन और तुर्कीए ने जहां पाकिस्तान को सैन्य सहायता दी तो वहीं अजरबैजान की सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपना समर्थन दिया था. इसके बाद से भारत में भी इस इस्लामिक देश के प्रति लोगों में उबाल है. इन देशों के साथ पर्यटन और ट्रेड आदि के बहिष्कार की मांग की जा रही है.
भारतीयता से मेल खाती है अजरबैजान की संस्कृति अजरबैजान के प्रति ये गु्स्सा इसलिए भी है, क्योंकि भले ही अजरबैजान मुस्लिम राष्ट्र हो, लेकिन वहां की प्राचीन संस्कृति भारतीयता और सनातन से मेल खाती है. इसकी गवाही देता है, अजरबैजान की राजधानी में मौजूद एक प्राचीन मंदिर. इस मंदिर में साल 2018 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी पहुंची थीं. उस दौरान उनकी एक तस्वीर काफी चर्चा में रही थी. तस्वीर में सुषमा स्वराज हाथ जोड़े खड़ी थीं और उनके सामने ज्वाला धधक रही थी. तस्वीर इसलिए चर्चा में रही, क्योंकि अजरबैजान इस्लामिक देश है और सुषमा स्वराज राजधानी बाकू में ऐसी जगह खड़ी थीं, जहां की नीचे की जमीन खुद के हिंदू धर्म स्थल होने की गवाही दे रही थीं. हिंदू धर्मस्थल का प्रमाण ये था कि पास ही लगे एक शिलालेख पर संस्कृत श्लोक लिखे थे.
बाकू के मंदिर में लिखा है 'श्री गणेशाय नमः' जिसमें 'श्री गणेशाय नमः' और 'ऊं आग्नेय नमः', भी दर्ज था. अजरबैजान जैसे मुस्लिम देश में मंदिर होना और मंदिर में 'श्री गणेशाय नमः' लिखा होना चर्चा का विषय था. इस तरह ये बात भी सामने आई थी कि सनातन परंपरा और भारतीय पौराणिक कथाओं में महादेव शिव के पुत्र माने जाने वाले, बुद्धि-ज्ञान के देवता के रूप में पूजे जाने वाले और विघ्नहर्ता कहलाने वाले श्रीगणेश का दायरा सिर्फ भारतीय प्रायद्वीप तक ही नहीं सीमित है, बल्कि ये स्थान और सीमाओं से परे हैं.
नक्शे की सीमाओं से परे गणपित बाकू के मंदिर में अग्नि और गणेश पूजा होने के सबूत ये बताते हैं कि भारतीय सनातन परंपरा नक्शे और ग्लोब की मानव निर्मित सीमाओं से परे आस्था का ऐसा विषय हैं, जिसे इस देश की सभ्यता और संस्कृति किसी न किसी रूप में अपना आराध्य मानती रही है और उन्हें उस आले दर्जे पर बिठाती है, जो जगह उनके मन में ईश्वर के लिए है. सनातन में गणेश शब्द का अर्थ भी, गणों का देवता, गण का स्वामी और अगुआ के तौर पर प्रयोग किया जाता है. ऐसे में श्रीगणेश सहज ही किसी भी जनजाति, उपजाति, वर्ग या समुदाय के देवता-अधिष्ठाता बन जाते हैं. यह गुण उनके गणेश नाम को सार्थक भी करता है.

अमेरिका ने ब्रिटेन, फ्रांस,इजरायल और चार अरब देशों के साथ मिलकर ईरान पर हमले की गुप्त टारगेट लिस्ट तैयार की है. मेन टारगेट न्यूक्लियर साइट्स (फोर्डो, नंटाज, इस्फाहान), IRGC कमांडर्स, बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्रीज और स्ट्रैटेजिक बेस हैं. ट्रंप ने प्रदर्शनों और न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर धमकी दी है, लेकिन अभी हमला नहीं हुआ. अरब देश युद्ध से डर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.







